
दसवीं मतदाता जागरूकता दिवस पर शपथ और रैली का आयोजन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 26, 2020
- 305 views
जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ धीरज कुमार सिंह की रिपोर्ट
(जमुई) बरहट ।। प्रखंड के मलयपुर में 10 वीं मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार ने शपथ दिलाया और जागरूकता रैली निकाली ।वहीं उपस्थित छात्र एवं छात्रों को संबोधित करते हुए बीडीओ अजेश कुमार ने कहा कि मतदान एकमात्र ऐसा साधन है जिससे देश की जनता स्वयं अपने देश का भविष्य निर्धारित कर सकती है। देश की बागडोर संभालने के लिए मतदाताओं का मत योग्य व्यक्ति को चिन्हित कर चुनने का अवसर प्रदान करता है। भारत एक ऐसा देश है जो लोगों को अपने देश के लिए फैसले लेने की पूर्ण आजादी देता है। बताया गया कि व्यक्ति का मत अनमोल है।उपस्थित लोगों को बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि अपने घरों में और आसपास के लोगों कोमतदान करने के लिए जागरूक करें।जिनका भी उम्र 18 साल हो गया है वे पहले मतदान के दिन पहले वोट दे कर अपने अधिकार को अपनाये। इस दौरान उपस्थित छात्राओं के द्वारा पहले मतदान फिर जलपान, समझदार की पहचान वोट का निशान आदि नारे लगाकर लोगों को वोट करने के लिए प्रेरित किया गया।वहीं पहली बार वोटर कार्ड बनने वालों को बीडीओ के द्वारा वोटर कार्ड दिया गया।मौके पर बरहट के पूर्व प्रमुख रुबेन कुमार सिंह,मलयपुर के पूर्व मुखिया संजीत कुमार सिंह, बबलू कुमार वार्ड सदस्य शंभू सिंह सहित दर्जनों शिक्षक और ग्रामीण मौजूद थे।
रिपोर्टर