
नकली रूपा बीडी के गोदाम पर छापा,7 लाख 92 हजार रुपये की गोदाम में जमा नकली बीडी जब्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 28, 2020
- 664 views
भिवंडी ।। कलकत्ता की सुप्रसिद्ध रूपा बीडी की नकली बीडी भिवंडी शहर में बड़े पैमाने पर धडल्ले से बिक्री की जा रही है.इस प्रकार की जानकारी कॉपीराईट कानून के अनुसार काम का निरीक्षण करने वाले महाराष्ट्र इन्फोर्समेंट द्वारा बीडी उद्योजकों को प्राप्त हुुई थी.उसके बाद कंपनी के अधिकारी फखरुद्दीन शेख व रामजीत गुप्ता ने भिवंडी शहर के अनेेको स्थान पर इसकी जानकारी ली.जिसमें गैबीनगर स्थित एक इमारत के गाले में रियाजुुद्ददीन निजामुुुुद्दीन शेख द्वारा बड़े पैमाने पर डुप्लीकेट रूपा बीडी जमा रखने की पुष्टि होने के बाद उन्होंने सहायक पुलिस आयुक्त नितीन कौसडीकर से इस बाबत शिकायत कर स्थानिक पुलिस की सहायता की मांग की थी.जिसके अनुसार स्थानिक शांतीनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक ने वहां पहुंच कर पथक सहित इमारत में जमा रखे माल की जांच की.इस जांच में रूपा नामक नकली बीडी होने की पुष्टि होने पर पुलिस ने कुल 7 लाख 92 हजार रुपये की नकली रूपा बीडी जब्त की है ।
उक्त संदर्भ में रामजीत गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बीडी जमा रखने वाले रियाजुद्दीन निजामुद्दीन शेख को गिरफ्तार कर लिया है.उक्त मामले की विस्तृत जांच पुलिस निरीक्षक किरण कबाडी कर रहे हैं।
रिपोर्टर