'बेटी बचाओ, बेटी पढाओ' पर रैली निकालकर स्वयंसेवकों ने लोगों को किया जागरूक

जौनपुर ।। सुइथाकलॉ विकासखण्ड अन्तर्गत  दि.31/01/2020 दिन शुक्रवार को एस.वी.डी.गुरुकुल महाविद्यालय दुमदुमा ऊँचगाँव जौनपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह मे जिला सांख्यिकी अधिकारी जौनपुर व प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी सुइथाकलॉ  आर.डी.यादव जी मुख्य अतिथि के रूप  उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप मेA.D.O.पंचायत रमाशंकर सिंह, ए.डी.ओ..आई.एस.पी. जे.पी.मिश्रा, ग्राम पंचायत अधिकारी जीतेंद्र सिंह आदि भी उपस्थित रहे।  बच्चों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि रा.से.यो.बच्चों के व्यक्तित्व के विकास का एक बहुत ही सुंदर मंच है।आए हुए अतिथियों  का आभार प्रकट करते हुए एस.वी.डी.गुरुकुल महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.उमेशचंद्र तिवारी ने कहा कि ऐसे शिविर से बच्चे स्वावलंबी बनकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने मे सक्षम होते हैं। कार्यक्रम में स्वयं सेवकों की तरफ से विपिन,शोभित ,हर्षवर्धन, यश,चांदनी, गुडिया, वर्तिका, दिव्या, सोनाली, पारो,सुधा,अंकिता, व श्वेता इत्यादि की तरफ से अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।शिविर के समापन दिवस पर बच्चों ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढाओ 'विषय पर ग्राम पंचायत ऊँचगांव मे  कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक उपाध्याय श्रीमंत के निर्देशन में एक जागरूकता रैली भी निकली। कार्यक्रम में बच्चों ने प्रवक्ता धीरेंद्र मिश्रा के कुशल निर्देशन मे  'नशामुक्ति' पर एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत कर लोगों को नशाखोरी के प्रति सावधान किया।कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध कवि/लेखक व कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक उपाध्याय श्रीमंत ने किया।इस अवसर पर डॉ.राकेश तिवारी, प्रधान राजेंद्र तिवारी, वीरेंद्र यादव, उमेश गुप्ता, दीपक यादव, राम बहादुर, हरेन्द्र यादव, हरिश्चंद्र, व  पुष्पेंद्र यादव सहित तमाम गणमान्य लोगों उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट