
नरेन्द्र सिंह और सुमित सिंह के समर्थन में लोगो की दिखी एकजुटता
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 01, 2020
- 298 views
जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ धीरज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जमुई ।। जिला नागरिक मंच द्वारा सभा आयोजित, सम्मिलित स्वर में कहा हमसभी हजारों लोग नरेन्द्र सिंह और सुमित सिंह हैं । लीपी सिंह में है हिम्मत तो पिता Rcp सिंह जदयू नेता और ललन सिंह से पुछ कर पहले हमसबों को गिरफ्तार कर लें फिर देखना राजनीति क्या होता है। यहाँ की धरती मोकामा नहीं है जमुई जिला समाजवादी की धरती है मुख्यमंत्री बनाता है तो कुर्सी से हटाता भी है ।नीतिश कुमार मुख्यमंत्री भूल गए यही नरेन्द्र सिंह पूर्व मंत्री ने अभिभावक बनकर आपको मुख्यमंत्री बनाया था बैठा कर सम्मान दे दिया तो अहम् हो गए। अहम् जनताओ बर्दाश्त नहीं करता है 2020 में सरकार नीतिश जी आपके पक्ष में नहीं होगा ,झारखंड में पराजित किए, दिल्ली में लाखों जनशैलाव के बीच केजरीवाल समर्थन में नरेन्द्र सिंह पूर्व मंत्री ने दहाड रहें हैं यह दोनों तो झाँकी है बिहार बाकी हैं ।जैसी गंदी राजनीति अंग्रेजो के साथ लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानी श्रीकृष्ण सिंह जी के पुत्र और पौत्र के साथ कोतबाली थाना में पूर्व मुकदमा में झूठा जोड़ कर बदनाम करनी की साजिश कर रहें है।जमुई जिला ही नहीं बिहार के हर जिला में जदयू सरकार के विरोध में बगावत करने के लिए उतरकर आ गया।
सैकड़ों दलित मुस्लिम अति पिछड़ा ने केन्द्र सरकार से CBI टीम द्वारा जाँच की माँग किया और लीपी सिंह को मुगेर से तबादला किया जाए क्योंकि लीपी सिंह लोकतंत्र की हत्या करके जदयू पार्टी के साथ शर्मनाक कार्य कर रही है जो जो नेता सरकार की गंदी नीति सिद्धांत के विरोध भ्रष्टाचार, लुट , के पोल खोलने के लिए जब विपक्ष बनकर जनताओ को सच्चाई बताने के लिए कार्य कर रहा है उसे झूठा मुकदमा की सहारा लेकर जदयू नेता के बेटी मुगेर SP लीपी सिंह के सहारा लेकर फंसाया जा रहा है।जो भारतीय संविधान को हनन हो रहा है।
उक्त विचार पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह को साजिश के तहत फर्जी मामले में फंसाये जाने के विरोध में जमुई जिला नागरिक मंच के बैनर तले दिवंगत विधायक अभय सिंह के प्रतिमा स्थल पर आयोजित विशाल महा सभा का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन सिंह रावत जबकी मंच संचालन गोल्डन अम्बेडकर दलित नेता ने किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि चुनावी वर्ष के आते ही सत्ता की आड़ में दुर्भावना, दुराग्रह और पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर मुंगेर सांसद ललन सिंह ने एक दुष्चक्र की रचना करके हमारे जनप्रिय नेता पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह एवं चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह की राजनीतिक छवि धूमिल करने के लिए मुंगेर सांसद के इशारे पर मुंगेर एसपी द्वारा एक ठग के कहने पर हमारे नेता नरेंद्र सिंह एवं सुमित सिंह को धोखाधड़ी के मामले में फंसाए की ओछी राजनीति की गई है। जमुई नागरिक मंच इसका घोर निंदा करता है। इस मौके पर लोगों ने बिहार सरकार के सिंचाई विभाग से जुड़े 300 करोड़ के घोटाले मामले में नरेंद्र सिंह के द्वारा उठाए गए आवाज को लेकर चर्चाएं की। उपस्थित लोगों ने पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह को जमुई का पहरेदार बताया। लोगों ने कहा कि जो सदैव किसान, मजदूर, व्यवसाय और शिक्षक-विद्यार्थी तथा आम नागरिकों पर आए किसी भी सितम में सहारा बनकर साथ खड़ा रहने का काम किया। उस नरेंद्र सिंह की आवाज दबाने के किसी भी दुष्चक्र का जमुई नागरिक मंच पुरजोर विरोध करता है। लोगों का मानना है कि उच्च स्तरीय जांच से ही दूध का दूध और पानी का पानी साबित होगा। इस अवसर पर राजेश सिंह जेपी नेता, प्रोफेसर सुकदेव ठाकुर, किस्टो तांती, शिवनंदन सिंह , मोहम्मद गुफरान, मोहम्मद जरीफ,मोहम्मद मुसो अंसारी, भवानी सिंह, अनिल रविदास, मनोज रविदास, महिंद्र दास,गोपाल गौतम, इदो अंसारी,जवाहर माँझी, नीतेश्वर आजाद, प्रो सुकदेव ठाकुर, रंजन सिंह, कुनाल सिंह, महेन्द्र सिंह, मनोज कुशवाहा,बैजंति देवी,अरविंद कुमार, मनोहर सिंह, महादेव सिंह, सुबोध सिंह, गौरव सिंह राठौड़, अधिवक्ता वृजनंदन सिंह, महेश मोदी,पुरूषोतम सिंह, छोटकू सिंह, नित्यानंद सिंह, नंदलाल सिंह, विश्वमोहन सिंह, संतोष सिंह, दिवाकर सिंह,रोहित सिंह ,नयन सिंह, अभय सिंह सहित हजारों की संख्या में प्रबुद्धजन मौजूद थे।
रिपोर्टर