भिवंडी शांतिनगर पुलिस ने एक करोड़ रुपये के पुराने नोट किया जब्त,दो गिरफ्तार

भिवंडी शांतिनगर पुलिस ने एक करोड़ रुपये के पुराने नोट किया जब्त,दो गिरफ्तार  ।

भिवंडी ।।शांतिनगर पुलिस स्टेशन के अपराध निरीक्षण टीम ने भिवंडी कल्याण रोड स्थित स्वयं सिद्धि कॉलेज के सामने रात को 9:30 बजे के समय काला बैग लेकर जाने वाले दो संदेहास्पद व्यक्तियों को  हिरासत में लेकर तलाशी ली। पुलिस को दोनों के पास से रिजर्व बैंक द्वारा बंद किए गए एक हजार रुपए के 8000 नोट तथा पांच सौ रुपए के 4000 नोट  मिले , जो कुल रकम एक करोड रुपए बताई गई है। इस संदर्भ में शांतिनगर पुलिस ने आरोपी गोपाल माधव वारूडे 42  तथा अरुण त्रिंबक पाटिल  के  विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
                 पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार  भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे व शांतिनगर पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ममता डिसूजा के निर्देश में शांतिनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत गठित की गई विशेष अपराध निरीक्षण टीम के पुलिस उपनिरीक्षक बाबासाहेब मुल्ला, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक शेलके, पुलिस सिपाही इथापे, इंगले तथा कुंभार रात को अपराधियों पर वाच पेट्रोलिंग कर रहे थे। उसी समय रात को 9:30 बजे के  समय  भिवंडी कल्याण रोड स्थित साईं बाबा जकात नाका के पास स्वयं सिद्धि कॉलेज के सामने दो लोग काले रंग का बैग लेकर संदेहास्पद स्थिति में जाते हुए दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस टीम ने रोक कर पूछताछ की तो वह घबरा कर इधर-उधर की बात करने लगे। पुलिस टीम ने जब दोनों व्यक्तियों के बैग की तलाशी ली, तब पुलिस के होश उड़ गए । पुलिस तलाशी के दौरान दोनों व्यक्तियों के बैग में भारत सरकार और रिजर्व बैंक द्वारा प्रतिबंधित पुरानी एक हजार रुपये की 8000 नोट तथा  पांच सौ रुपए की 4000 नोट रखी  मिली। जो कुल  1 करोड़ों रुपए बताई गई है। पुलिस टीम ने प्रतिबंधित पुरानी नोटों को जब्त  कर लिया है  और इस मामले में शांतिनगर पुलिस ने स्पेसिफाइड बैंक नोट्स एक्ट 2017 की धारा 3,5,7 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी गोपाल माधव वारूडे 42, निवासी जिला जलगांव तथा अरुण त्र्यंबक पाटिल 54, निवासी संघवी स्टेट वाणी विद्यालय के सामने कल्याण पश्चिम को गिरफ्तार कर लिया है।उक्त  मामले की विस्तृत  जांच पुलिस निरीक्षक बाबासाहेब मुल्ला कर रहे हैं

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट