बोसबागान से मोबाइल चोरी हो गई

झाझा विघानसभा से ब्यूरो चीफ अशोक कुमार के साथ  मिथुन कुमार की रिपोर्ट 

जमुई झाझा ।।  थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंचायत महापुर ग्राम चित्तोचक ,बोसबागान मोबाइल चोरी हो जाने का थाना में मामला आया है संजीत मित्रा स्वर्ग चिरो मित्रा ग्राम जौनपुर थाना बीजपुर जिला नॉर्थ 24 परगना का निवासी है जो कि डॉ के के सेठी  हॉस्पिटल में दवा के दुकान खोलकर वही रहते थे उपरोक्त विषय में दिनांक 9/2/ 2020 को झाझा बोसबागान में अपने बहन के घर में रह रहे थे संजीत मित्रों के द्वारा बताया गया कि 9/2/2020 को मेरे जीजा डॉक्टर कन्हैया कुमार के द्वारा एक स्कूल का उद्घाटन समारोह किया गया था जिसमें आने को प्रतिनिधि एवं निमंत्रण दिए हुए अनेकों अभिभावक भी पहुंचे हुए थे उसके बाद मैंने अपने बहन घर से झाझा बाजार आने के क्रम में मेरा मोबाइल ओप्पो रेनो टू कहीं रास्ते में गिर गया जिसका नंबर था 8420098717 एवं 6203 043094 सिम लगा हुआ था जिसका आई एम आई नंबर 865833040218172,8658 33040218164मेरे द्वारा झाझा थाना प्रभारी महोदय को आवेदन दिनांक 9 /2/2020 को दिया गया परंतु झाझा थाना के द्वारा 3 दिन बीत जाने के बावजूद भी मोबाइल पता लगाने में असफल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट