
महागठबंधन का 15 फरवरी को सभी जिलों में होगा धरना
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 13, 2020
- 290 views
जमुई जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई ।। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री ने 15 फरवरी को महागठबंधन का सीएए, एनआरसी, एनपीआर के खिलाफ होने वाली धरना प्रदर्शन में शामिल होने का निर्देश दिया गया है यह जानकारी पार्टी के मीडिया प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने दी ।
अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि प्रत्येक जिलों में होने वाली 15 फरवरी को महागठबंधन के धरने में हम पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहेंगे । महागठबंधन द्वारा आयोजित यह धरना जिला अधिकारी के कार्यालय के समक्ष सीएए, एनआरसी, एनपीआर के मुद्दे पर होने है । महागठबंधन के द्वारा आयोजित धरना एवं प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभी जिला अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है। इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता अमरेंद्र त्रिपाठी ने दी।
रिपोर्टर