फतुहा(पटना, बिहार)राष्ट्रीय जनता दल बिहार प्रदेश के प्रदेश महासचिव श्यामनंदन कुमार यादव को बनाये जाने पर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने सम्मान में स्वागत किया

फतुहा पटना  बिहार ।। राष्ट्रीय जनता दल बिहार प्रदेश के प्रदेश महासचिव श्यामनंदन कुमार यादव को बनाये जाने पर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने सम्मान में स्वागत किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव जी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और प्रदेश प्रधान महासचिव के प्रति आभार व्यक्त किया, कार्यकर्ताओं ने कहा कि श्यामनंदन कुमार यादव के मनोनयन से क्षेत्र में राजद और मजबूत होगी,1989से लगातार संगठन के पद पर रहकर हमेशा पार्टी की नीतियों सिद्धांतो के लिए लम्बा संघर्ष किया है, मण्डल आंदोलन से लेकर हर स्तर पर उपेक्षित जमात की लड़ाई लड़ी है, संघर्ष में लाठी खाई है, पुलिस द्वारा झूठे मुकदमे में पड़ताडित किया गया, लेकिन सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया और पार्टी के लिए समर्पित रहें हैं पार्टी ने इन्हें संगठन में जगह देकर सम्मानित किया है, हमेशा सामाजिक, राजनैतिक कार्यों में गहरी अभिरुचि रखते है, बिहार और बिहार से बाहर भी इनकी अपनी पहचान है, कई बार पार्टी ने जिला और अन्य राज्यों का प्रभारी भी मनोनीत किया जिसे सफलता पूर्वक निर्वहन किया है, झारखंड और छतीसगढ़ में युवा संगठन के भी प्रभारी रह चुके हैं, माननीय वी पी सिंह से लेकर लालू प्रसाद यादव जी और अन्य बड़े नेताओं के साथ कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर भाग लिया है, क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा आवाज उठाते रहें हैं, कृषि उत्पादन बाजार समिति फतुहा के उपाध्यक्ष रहे उसके साथ ही कई अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी रहे और अखिलभारतवर्षीय युवा यादव महासभा के झारखंड प्रभारी हैं, भारतीय किसान यूनियन,के बिहार अध्यक्ष को सुशोभित किया और बौद्धिष्ट इंडिया फाउंडेशन बिहार प्रभारी हैं, राजनैतिक हस्तियों में अपनी पहचान स्थापित किया है, प्रकाश अम्बेडकर, राजपाल यादव, उदय प्रताप सिंह यादव(राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिलभारतवर्षीय यादव महासभा)और फिल्मी दुनिया की कई नामचीन हस्तियों से सम्बन्ध रहे हैं आज भी हैं, स्वागत कार्यक्रम में श्यामनंदन कुमार यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय और धरनिर्पेक्षता हमारी पार्टी की प्रतिबद्धता है, राजद सभी लोगों की पार्टी है, राजद सुप्रीमो लालू यादव जी हमारे आदर्श हैं और2020में पार्टी को सत्ता में लाने के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा और तेजस्वी यादव जी को बिहार की जनता मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है इस संकल्प के साथ काम करना है, पार्टी की हरेक जिम्मेबारी को निष्ठा पूर्वक निभानी है, गरीब उपेक्षित मजलूम जमात के लिए कार्य करता रहूँगा, केंद्र सरकार और बिहार के नीतीश सरकार के कुशासन के खिलाफ जनता को गोलबंद करनी है, फिरकापरस्ती फासिस्ट शक्तियों के खिलाफ आंदोलन करते हुए मर भी जाऊँगा तो तनिक अफसोस नहीं होगी ,पार्टी और कार्यकर्ताओं का आभार जताया,उनके साथ दयानंद यादव, मोहम्मद कुदुस, मनोज यादव, सुभाष पोद्दार, आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता माजूद थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट