27 फरवरी से हड़ताल पर जाएंगे टीईटी शिक्षक

जमुई लोकसभा से ब्यूरो चीफ धीरज कुमार सिंह के साथ गिद्धौर से संवाददाता भीमराज की रिपोर्ट

गिद्धौर ।। टीईटी शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले रविवार को गिद्धौर प्रखंड के पंच मंदिर परिसर में कमेटी सदस्य बटेश्वर राम चंद्रवंशी की अध्यक्षता में टीईटी शिक्षकों ने बैठक की। इस बैठक में आगामी शिक्षक आंदोलनात्मक कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया जिसमें गिद्धौर प्रखण्ड के समस्त TET शिक्षकों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि TET शिक्षकों को राज्य कर्मी व पुराने नियमित शिक्षकों की भाँति सारी सुविधाएँ की प्राप्ति तक गिद्धौर प्रखण्ड के सभी TET शिक्षक 27 फरवरी से TET शिक्षक संघर्ष समनव्य्य समिति बिहार के आवाह्नन पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे।

इस बैठक में रणजीत शर्मा, संजीत कुमार शर्मा,बिक्रम कुमार,कुमकुम भारती, नीलू कुमारी, मो0 सज्जाद आलम, अजीमुद्दीन अंसारी,वसीम अंसारी ,किरण कुमारी व दर्जनों TET शिक्षक शिक्षिका उपस्थित हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट