सोनो NH 333 पर खबरिया में अखिल भारतीय अम्बेडकर मिशन संघर्ष समिति के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया

 जमुई ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार  सोनो से  संजीत कुमार की रिपोर्ट  

बिहार ।। जमुई संविधान के साथ छेड़-छाड़ आरक्षण विरोधी नीतियॉ एवं NPR. NRC. CAA जैसे काला कानून के विरुद्ध में आहूत एक दिवस भारत बंद के समर्थन में NH333 चकाई - सोनो मुख्य मार्ग पर खबरीया सड़क जाम किया 11:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक। 

सोनो   आज दिनांक 23 .2.2020 को संविधान को छेड़ छाड़ आरक्षण को छेड़ छाड़ NRP.NRC. CAA जैसे काला कानून के विरुद्ध में आर्मी की  और से एक दिवस भारत बंद के समर्थन में सोनो प्रखंड अंतर्गत खबरीया चौक पर मात्र विरुद्ध कर भारत सरकार के विरोध में धरना  प्रदर्शन का किया गया है कार्यक्रम का स्वरूप अखिल भारतीय अम्बेडकर मिशन संघर्ष समिति आजाद युवा क्लब खबरीया डॉ०बी.आर. अम्बेडकर दलित  विकास समिति बहुजन समिति मोर्चा के साथ विभिन समाजिक संगठनों के द्वारा किया गया है इस कार्यक्रम में मोहम्मद रियासत हुसैन महेंद्र दास रामफल बौद्ध अब्दूल  रहमान भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष एस.के. भारती भोला लाहेरी प्रकाश बॉद्द मो० जहांगीर साहब मो० निकडा़ डॉ० साबिर मकसूद आलम प्रकाश दास मोहम्मद निसार मोहम्मद मिस्टर सभी वम्ताओ ने भारत बंद पर भारत सरकार द्वारा की जा रही देश के वासी हिंदू मुस्लिम दलित आरिवाती की  ऊपर तरह-तरह की षड्यंत्र रच  कर देश की बर्बादी की राह पर लाने जा रही है जिसका विरोध करते  है सरकार देश की विकास बेरोजगारी पर  अंकुश महंगाई पर रोक ना लगाकर कभी नोटबंदी कभी GST. कभी NPR.NRC.ACC जैसे काला कानून कभी संविधान  को छेड़छाड़ कभी आरक्षण में बदलाव आरक्षण में प्रमोशन पर रोक इन तमान कार्यो से  की देश की भोले भाले जनता को उसका कर रख दिया जहां शांति व्यवस्था  के साथ अपने परिवार के साथ मेहनत मजदूरी करके परिवार का जीवन आपन कर रहे थे वैसे व्यक्ति मोदी सरकार के विरुद्ध सड़क पर धरना मजबूरी वन रहा है सरकार जब सत्ता में आई तो परिवार को 15 लाख रुपए काबे खाते पर देने की बात कही थी प्रत्येक वर्ष  बेरोजगारों की नौकरी देने की बात कही  गई थी काला धन वापस लाने देश की चामुखी विकास करने की बात कही थी  लेकिन ठीक उसके विपरीत कार्य कर रही है देश की जनता को उसका कर मानसिक तनाव पड़ा कर रही है  ऐसी सरकार के विरुद्ध आज एक दिवस भारत बंद के समर्थन मैं देश के मेहनत का सड़क पर उतरने को बाहय है इस कार्यक्रम में  सैकड़ों लोग  पुहिजीवि  एवं सामाजिक संगठन के लोग  उपरियत हुए समा को मोहम्मद असलम डॉ० जभीनउद्दीन मेहरा दास उमेश दास मेघनाथ चंद्रवंशी सिराज तमाम लोगो ब्यरियत हुए एवं एकजुट होकर देश के उपशनेत किये जा रहे  कार्यों एवं काला कानून को वापस लेने की मांग की गई है अतः सरकार इस विचार नहीं करेगी तो तमाम संगठन के कार्यकर्ता देश की जनता अग्रेतर आंदोलन के वहय होगी  इस कार्यक्रम में मोदी सरकार के द्वारा नारा भी लगाए गए हैं मोदी सरकार होश में आओ मनुवादी सरकार होश में आओ तरा ही सरकार नहीं चलेगी आरक्षण के साथ छेड़ छाड़ करना बंद करो संविधान को छेड़ छाड़ करना बंद करोNPR.NRC.CAA जैसे काला कानून बंद करो NPR.NRC. CAA जैसे काला क़ानून वापस लाओ RSS की सरकार हाय हाय आवाज दो हम एक है इसी तरह की ओर कितनी नारे लगाए जोकि रोड पर सभी लोग एकत्रित होकर बैठ गए थे और दोनों तरफ सड़क पर वाहन रुकी थी बीच में बैठे हुए धरना का प्रदर्शन किया इस उपरांत में सोनो प्रखंड के अंचल पदाधिकारी अनिल कुमार चौबे एवं थाना प्रभारी एसआई राजेश कुमार द्वारा अपने सुरक्षा बलों के साथ उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन करते हुए सभी सभी अखिल भारतीय अम्बडकर मिशन संघर्ष समिति को हटाया और जो भी गाड़ी रुकी थी राजेश कुमार  एवं सभी सुरक्षा बलों को सुरक्षाबलों द्वारा बीच सड़क पर खड़ा होकर वाहनों को कतार में लगी हुई सभी को शांतिपूर्वक से पास करवाया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट