
जदयू महासचिव डॉ० निहोरा यादव ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर विकास कार्यों का किया समीक्षा! लोगों ने किया भव्य स्वागत
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 23, 2020
- 290 views
फतुहा ।। रविवार को मौजीपुर गांव के कृपाल टोला में जदयू महासचिव डॉ० निहोरा प्रसाद यादव ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने गांव के गणमान्य सभी लोगों के साथ बैठकर वार्ता किया. गांव के लोगों ने डाॅ० निहोरा प्रसाद यादव के पहुंचने पर उनका माल्यार्पण कर पुरजोर स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि फतुहा अभी भी विकास से काफी पीछे है. अब इस मौके पर लोगों को ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनना होगा, जो इसे विकास की दिशा में आगे ले जाएं. खासकर युवा पीढ़ी को इस विषय पर चिंतन करना होगा. इसपर मौजूद सभी लोगों ने सहमति जताई कि आने वाले विधानसभा चुनाव में ऐसे ही प्रतिनिधि की जनता को जरूरत है. इस मौके पर जुगेशवर गोप, राजहंस यादव, अमरनाथ यादव, भोला यादव, तारा यादव, वकील यादव, मनोज गोप, मनोज यादव, राजेश यादव, अशोक यादव(बराहिल), समाजिक कार्यकर्ता विनोद माली, छोटे ठाकुर, मुन्ना यादव एवं अन्य लोग शामिल थे।
रिपोर्टर