दो मोटरसाईकिल की आपस मे भिंडत ,चार लोग बूरी तरह से हुए घायल

  झाझा से सांवादाता मिथुन कुमार की रिपोर्ट  

(जमुई) झाझा ।। हाई स्पीड में आ रहें मोटरसाईकिल की आपसी भिंडत मे चार लोग बूरी तरह से घायल हो गया जबकि पाॅचवे युवक को मामूली चोट पहुॅचा है। मामला झाझा कावर मुख्य सड़क स्थित धोबियाकुरा मोड के पास की है। जानकारी अनुसार झाझा से तीन युवक मोटरसाईकिल लेकर कावर की ओर जा रहा था तो वही घोरिकवा गांव से दो युवक मोटरसाईकिल से झाझा की ओर आ रहा था। धोबियाकुरा मोड़ के पास दोनो बाईक चालक की आपस मे भिंडत मे हो गया बताया जाता है कि दोनो बाईक मे इतना भयंकर भिंडत हुआ कि बाईक पाॅच से  दस फीट  उपर हवा मे उड़ गया था। वही झाझा से कावर की ओर जा रहे झाझा दुर्गा मंदिर के पास का रहने वाला एक युवक ने घटना देखकर मदद करते हुये सभी  घायलो को स्थानीय लोगो की मदद से झाझा रेफरल अस्पताल लाया। इधर चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियो ने सभी गंभीर रूप से घायलों का प्राथमिक उपचार किया लेकिन चारो की गंभीर स्थिति को देखते हुये चिकित्सक ने बेहतर ईलाज के लिये जमुुई रेफर कर दिया। घायलो की पहचान झाझा के आदर्श कुमार एवं कुंदन कुमार के रूप मे किया तो दो अन्य की पहचान मो0 माजिद और मो0 तालिब अंसारी जो कि घोरिकवा का रहने वाला है। इधर मामले की जानकारी मिलते ही झाझा थाना मे पदस्थापित एसआई मो0 शहशांह एवं पोतनराम चैधरी अस्पताल पहुॅचकर मामले की छानबीन मे जुट गया। घटना की जानकारी घायलो के परिजनो को मिलते ही दोनो तरफ से दर्जनो ग्रामीण की भीड़ अस्पताल मे लग गया। उक्त घटना की सूचना पर प्रथम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदस्य राजेश कुमार ने परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूरज बरनवाल तथा नगर कार्यालय मंत्री मुन्ना कुमार को दी तथा सुरेश बरनवाल ने तत्परता दिखाते हुए स्थानीय प्रशासन तथा सिविल सर्जन जम्मू से बात कर अविलंब घायल युवकों को सदर अस्पताल झाझा भेजा गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट