इंटर की छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण ,

                            चित्रकूट  से-अजय पाण्डेय का रिपोर्ट

चित्रकूट-बरगढ़ थाना क्षेत्र की पुलिस ने पूरे प्रकरण में नजरअंदाज करती रही इस घटनाक्रम को पुलिस ने कई दिन तक हिला हवाली करती रही 4 दिन तक स्थानीय पुलिस नजरअंदाज करती रही मामले को इसी क्रम में आज पीड़ित परिजन मानिकपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के मौके में जिला प्रशासन एवं चित्रकूट पुलिस अधीक्षक महोदय के सामने अपनी आपबीती एवं ज्ञापन सौंपा ज्ञापन सौंपते समय पीड़ित परिजनों ने एक ऑडियो भी मीडिया को सुनाया जिसमें बताया कि थाना बरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक ने फोन कर परिजनों को बताया कि आपकी बच्ची मिल गई है और प्रभारी निरीक्षक उस ऑडियो में परिजन को थाने बुला रहे थे पीड़ित परिजन जब थाने पहुंचे तो उनके ऊपर दबाव बना रही थी थाना क्षेत्र की पुलिस  

पुलिस के सारे अश्वासन निराधार साबित हो रहे हैं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। छात्रा का आज तक कोई पता नहीं चल पाया है इस पूरे घटनाक्रम में क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना रखा है।

 पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्न चिन्ह है कि आखिरकार पीड़ित परिजनों के द्वारा तहरीर लिखा है जाने पर बरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक  तहरीर लिखने में क्यों कोताही कर रहे थे जबकि पीड़ित के द्वारा बताया गया कि जिन लोगों ने छात्रा का अपहरण किया है हम लोग उनके नाम से तहरीर दे रहे थे और भली-भांति जानते हैं कि छात्रा का अपरहण उन्हीं लोगों के द्वारा किया गया है लेकिन बरगढ़ पुलिस अपराधियों के आगे बौना साबित हो रही है अपराधी अभी भी खुले खुलेआम घूम रहे हैं।

बरगढ़ थाना क्षेत्र की पुलिस ने छात्रा के अपहरण में दिखाई लापरवाही

सूत्रों के अनुसार पुलिस को पता है अपहरण करने वाले का ठिकाना और पता* बताते चलें आपको कि एक ऑडियो प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ का पीड़ित लोगों के पास था। जिसमें दरोगा जी स्वयं इस बात को कह रहे हैं कि छात्रा का पता चल गया है आप थाने आइए, प्रभारी निरीक्षक का झूठा आश्वासन अपने आप में गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

 मामले के कुछ पहलू बरगढ़ स्थित  कोटवा माफी चचोखर की रहने वाली इंटर की छात्रा कुसुम देवी (परिवर्तित नाम) का  घर से बाहर शौच क्रिया के लिए जाते समय दिनदहाड़े हुआ था अपहरण छात्रा कुसुम देवी के पिता संतोष कुमार पीड़ित पिता संतोष कुमार का कहना है कि हमने  19 /02/2020 को बरगढ़ पुलिस को लिखित तहरीर के माध्यम से जानकारी दिये हैं। जब छात्रा के पिता वा भाई ने बरगढ़ थाना पहुंचकर आत्महत्या करने की बात कही थी तब जाकर बरगढ़ थाना प्रभारी ने 24/02/2020 को पीड़ित की एफ आई आर दर्ज की आखिर पुलिस को इतना घुमाने की क्या जरूरत थी -?

पुलिस के द्वारा अपहरणकर्ताओं के हौसले बुलंद हो गए हैं*।जी हां इस पूरे प्रकरण में थाना क्षेत्र की पुलिस ने तहरीर लिखने में लापरवाही किया है।

इसी लिये अपहरणकर्ताओं ने छात्रा को पूरी तरह से लापता कर चुके हैं। और अपराहन कर्ताओं के हौसले बुलंद हो गए हैं ।

पीडित पिता के नामजद तहरीर देने के बाद भी पुलिस नही पहुंच पाई अपराधी तक छात्रा के परिजनों का रो रो कर है बुरा हाल बरगढ़ पुलिस पर उठे सवालिया निशान आखिर पीड़ितों के साथ इस तरह का बर्ताव क्यों -?

पीड़ित परिजनों ने आज मानिकपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया जिसमें ,महोदय के द्वारा आश्वासन दिया गया है। व देखना यह है कि संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस व जिला प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक महोदय इस मामले में पीड़ित परिजनों के साथ क्या न्याय  करती है l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट