भिवंडी में एक दिन के अंदर दो लोगों की निर्मम हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

भिवंडी ।। भिवंडी शहर के कारीवली गांव के नालापार क्षेत्र स्थित एक मजदूर की गला काटकर हत्या करने की घटना घटित हुई वही पर दूसरी घटना ईदगाह स्थित एक अज्ञात वृद्धा के  सिर पर प्रहार कर हत्या कर खाडी में शव फेक दिया गया है दोनों घटना भोईवाडा पुलिस स्टेशन सीमांतर्ग घटित होने के कारण क्षेत्र में भय का वातावरण निर्माण होने से नागरिकों में हडकंप मचा हुआ हैं ।
         
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना कारिवली गांव के नालापार परिसर में रहने वाला तुलसीराम चव्हाण (३१) की कासमी कंपाउंड के पास अज्ञात व्यक्ति ने गला काटकर निर्मम हत्या कर दिया. वही पर मृतक तुलसीराम चव्हाण पुलिस रेकॉर्ड में अपराधी होने की जानकारी प्राप्त हुई है.जिस कारण उसकी पुरानी रंजिश के कारण हत्या हुई होगी.इस प्रकार की आशंका जताते हुए पुलिस ने गहन जांच पड़ताल करने के बाद इस हत्या प्रकरण में रमेश उनू राठोड (28) निवासी .नालापार ,संजय कुमार बदनराज हरिजन (25) निवासी .नालापार , संजय सुभाष पवार (35) बंजारा बस्ती से पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं पूछताछ करने पर तीनों ने हत्या करने की बात कबूल ली. उन्होंने बताया कि रमेश उनू राठोड मृतक तुलसीराम चव्हाण की खोली में किराए पर रहता था. वह खोली खाली नहीं करेगा इस भयवश तुळसीराम ने उसे खोली से बाहर निकाल दिया. जिस कारण  नाराज होकर अपने अन्य दो  साथियों की सहायता से जैसे तुलसीराम घर से बाहर निकला था कि उसका पीछा करते हुए रमेश व उसके दो साथियों उसे रोक कर  उसके गले पर सपासप वार करके  उसकी निर्मम हत्या कर दी.उक्त हत्या प्रकरण में भोईवाडा पुलिस स्टेशन ने तीनों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.जिसकी जांच पुलिस वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याणराव कर्पे कर रहे हैं। 
   
इसी पुलिस स्टेशन अंर्तगत दूसरी घटन ईदगाह स्थित खाडी से सटे  (50) वर्षीय व्यक्ति के सिर पर प्रहार करके हत्या कर मृतदेह को खाडी में फेंक दिया गया था.सूचना मिलते ही पुलिस घटनासल पर पहुंची और पंचनामा कर मृतदेह को पोस्ट मार्टम के लिए स्व. इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल में भेज दिया है. इस हत्या प्रकरण में भोईवाडा पुलिस स्टेशन ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और हत्या होने वाले व्यक्ति की पहचान के रूप में उसका नाम देवाजी जाधव निष्पन्न हुआ है.उक्त हत्या प्रकरण की विस्तृत जांच भोईवाडा पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट