
रेलवे स्टेशन से संदिग्ध हालत में किशोरी गायब
- Hindi Samaachar
- Mar 09, 2020
- 292 views
बरेली ।। शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गाँव गोकुलपुर निवासी बुजुर्ग महिला कल सुवह 10 वजे अपनी नातिन दीक्षा पुत्री रामऔतार के साथ नातिन की मौसी के घर किच्छा (उत्तराखंड)से ट्रेन द्वारा अपने गाँव लौट रही थी कि दादी नातिन को स्टेशन पर खड़ा कर ट्रेन का टिकिट खरीदने लगी टिकिट खरीदने के वाद दादी वापस लौटी तो स्टेशन से नातिन गायब थी जिसे दादी शाम तक खोजती रही नहीं मिलने पर देर रात दादी ने नातिन को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप अपने ही गाँव के ही हरदेव पुत्र चंद्रसेन पर लगाते हुए शीशगढ़ थाने में तहरीर दी है पुलिस मामले की जाँच कर रही है ।
रिपोर्टर