नांदिवली गाव के पास प्रणय में लिप्त साँप देख सिहर उठे लोग
- अरविंद मिश्रा 'पिंटू'
- Jul 29, 2018
- 696 views
कल्याण : कल्याण पूर्व के मलंग रोड़ पर नांदिवली गांव के पास एक होटल के नजदीक 7 -8 फुट के सर्प जोड़े को प्रणय में लिप्त देखकर नागरिक सिहर उठे आनन फानन में कुछ लोगों ने सर्प मित्र अथर्व को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही अथर्व अपने कुछ सहकर्मियों के साथ वहां पहुँचे और सांप को पकड़ कर थैली में रखने की कोशिश की लेकिन इसी समय दोनों सर्प फिर से आपस मे लिपट गए जिससे अथर्व को इन्हें पकड़ने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। अंततः दोनो सर्प पकड़ में आये, धामन प्रजाति के दोनों सर्पो में एक कि लंबाई 7 फुट तो दूसरे की 8 फुट थी। अथर्व ने दोनों को पकड़ कर वैन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया तथा उनके निर्देश पर उन्हें जंगल मे छोड़ दिया। भरी बस्ती में प्रणय के लिए आलिंगनबद्ध सर्पो के पकड़े जाने पर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
रिपोर्टर