कल्याण में भी कोरोना वायरस ने दी दस्तक

कडोमपा ने तत्काल शुरू की पहल 

कोरोना से लड़ने के लिए मनपा पूरी तरह सज्ज 

कल्याण ।। बाहर देशों से भारत वापस लौटानेवालों में अधिकतर कोरोना वायरस के लक्षण पाए जा रहे है ऐसा ही एक मामला कल्याण में भी सामने आया है जहां अमेरिका से वापस आये एक युवक में कोरोना के वायरस पाए गए उसे उपचार के लिए कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

बता दे कि इस समय पूरे देश मे कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है इस वायरस के कारण सड़को पर भीड़ कम हो चुकी है जो कही आ जा भी रहे है वह भी डरे सहमे से दिख रहे है किसी को भी सर्दी खासी हो रही है तो वह फौरन डॉक्टर के पास पहुच जा रहा है वही इस वायरस के भारत में आने के कारण बाहरी लोग बताए जा रहे है कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका के वैधकीय अधिकारी डॉ. लवंगारे ने कल्याण में भी एक युवक के वायरस की चपेट में आने की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि मनपा क्षेत्र का निवासी युवक अमेरिका से वापस अपने घर आया था इसी बीच उसे बुखार हो गया उसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसके खून के नमूने की जांच की गई जिसमे कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए उसे उपचार हेतु कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया है साथ ही उसके परिवार के अन्य लोगो की भी जाच की जा रही है यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह और किसके संपर्क में आया था ताकि वायरस को और अधिक फैलने से रोका जा सके डॉ ने बताया कि मनपा पूरी तरह से चौकन्नी है ताकि शहर को वायरस के कहर से सुरक्षित रख सके उन्होंने कहा कि लोग भयभीत ना हो सिर्फ सुरक्षा का ध्यान रखे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट