
सेवापुरी ब्लॉक में शर्मा समुदाय का गठन संम्पन्न
वाराणसी । महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेशन असोसिएशन के द्वारा सेवापुरी ब्लॉक में शर्मा समुदाय के विकास हेतु गठन समाजवादी पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी उत्तर प्रदेश के सदस्य राजेश शर्मा के नेतृत्व में जे.बी.पब्लिक स्कूल देईपुर में किया गया। 'जिसमे महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेशन असोसिएशन के राष्ट्रिय कार्यकारिणी के सदस्य एस. के. पि. नन्द तथा जिलाध्यक्ष बच्चेलाल नन्द के निर्देशानुसार १५ लोगों की कार्यकारिणी बनाई गयी। जिसमे ब्लॉक अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ,सचिव लव कुश शर्मा ,कोषाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा देईपुर से, संगठन सचिव राजेश कुमार शर्मा (चौधरी ) सकलपुर ,संगठन सचिव -कमला प्रसाद शर्मा ,उपाध्यक्ष फूलचंद शर्मा अदमा, सहित सभी लोगो का चुनाव हुआ। समस्त पदाधिकारी तथा सदस्य शर्मा समुदाय के विकास के लिए शपथ ग्रहण लिया मुख्य अतिथि ने अवगत कराया की मनुष्य को चार ऋण अदा करना होता है। मातृ ऋण ,पितृ ऋण ,गुरु ऋण और समाज (समुदाय ) का ऋण। समाज के अग्रज होने के नाते हमारा दायित्व होता है की हम अपने समाज के बारे में चिंतन करें, विचार करें की हमारे समाज का विकास कैसे होगा। राजेश शर्मा जी ने कहा की जिस समुदाय का संगठन नहीं होता है उसका सामाजिक स्तर ,राजनैतिक स्तर नहीं बन पाता है। वैसे तो लाखों लोग रोज पैदा होते है और मर जाते है पर जो व्यक्ति समाज के लिए कुछ कर गुजरता है उसी का पैदा होना सार्थक होता है। हमारा संगठन हर ब्लॉक में गठन करेगी और हर ब्लॉक में एक -एक प्रचारक नियुक्त करेगी ,जिससे हमारे समाज का भली -भांति विकास हो सके काययक्रम की अध्यक्षता लालचंद शर्मा(पूर्व प्रधानाचार्य )ने किया और उन्होंने समाजवादी कार्यकरिणी के पिछडा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश सदस्य राजेश शर्मा को शुभकामना दिया और समस्त लोगो ने सम्मानित किया व सभा का समापन किया।सेन सेना के जिला संयोजक राम प्रवेश शर्मा , एम्. सी. इ .ए. के संगठन सचिव रवि शंकर शर्मा ,देईपुर टाट के चौधरी संतोषी राम शर्मा भी उपस्थित हुए।
रिपोर्टर