तीन दिन के भिवंडी बंद सात पान पट्टियों के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 20, 2020
- 429 views
भिवंडी शहर ।। में कोरोना वायरस का प्रभाव रोकने हेतु शहर के सभी दुकानें , कारखाने व बाजार पेठ तीन दिन के लिए बंद करने का आदेश मनपा प्रशासन ने जारी किया हैं. वही पर रास्तों तथा भीड़ भाड स्थानों पर जंतु नाशक औषधि का फुव्वारा मारने की मुहिम मनपा प्रशासन ने शुरु किया हैं.मनपा प्रशासन द्वारा जारी आदेश के बाद शहर के लगभग सभी दुकानें , कारखाने नागरिकों ने पहले दिन बंद रखा था.वही पर व्यापारियों ने अपने व्यवसाय बंद कर मनपा प्रशासन का सहयोग किया हैं. भिवंडी बंद होने के कारण पूरा बाजार पेठ विरान बना रहा.
भिवंडी पुलिस ने भी मनपा प्रशासन का सहयोग करते हुए सुबह खुली दुकानें , होटल को बंद करवाया. इसके साथ ही पान, तंबाकू व गुटखा के बिक्री पर सरकार ने बैन लगाकर रखा हैं.पान पट्टियाँ बंद करने का आदेश ठाणे जिला अधिकारी ने दिया हैं किन्तु कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से अपनी अपनी पान पट्टियों को खोलकर पान , गुटखा , तंबाकू की बिक्री की जा रही थी. जिसकी जानकारी मिलने पर भिवंडी पुलिस ने सात दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं जिसके कारण व्यापारियों में खलबली मची हुई हैं.
अमरेंद्र शिवशंकर मिश्रा ,गुलाबचंद चौधरी ,त्रिलोकी सुरेश गुप्ता ,सोहन रामनरेश यादव ,राकेश कमलेश पांडे ,महगू गुप्ता ,मोहनलाल गुप्ता ने ठाणे जिला अधिकारी द्वारा दिया गया आदेश का उल्लंघन कर पान पट्टियाँ खोलकर तंबाकू की बिक्री किये जाने पर नारपोली पुलिस ने सभी सात पान पट्टी मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं.भिवंडी मनपा प्रशासन ने कल सभी व्यापारी संगठनों के साथ एक बैठक कर तीन दिन के लिए अपना अपना व्यवसाय बंद करने का आह्वान किया था. जिसके कारण कपड़ा व्यवसायी , सोने चांदी के आभूषण व्यापारी , कारखाने के मालिकों ने अपना अपना व्यवसाय तीन दिन के लिए बंद कर दिया हैं. वही पर ब्रेकरी ,दूध डेरी, मेडिकल स्टोर , अस्पताल राशन की दुकानें , भाजी पालक की दुकानें खुली हुई थी.कोरोना वायरस के डर से नागरिकों का आवागमन बंद रहा।
रिपोर्टर