भिवंडी पालिका का लिपिक हुआ निलंबित कोरोना वायरस उपाय योजना में बरती थी लापरवाही
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 20, 2020
- 605 views
भिवंडी ।। शहर महानगर पालिका के सफाई कामगार तथा लिपिक पद पर कार्यरत कर्मचारी कोरोना वायरस उपाय योजना में लापरवाही बरतने के कारण पालिका के उपायुक्त दिपक कुलेकर ने निलंबित कर दिया हैं. इस कार्रवाई से पालिका कर्मचारियों में खलबली मची हुई हैं.
गौरतलब हो कि विश्व सहित देश में कोरोना वायरस फैला हुआ हैं इस वायरस से नागरिकों को बचाने के लिए भिवंडी मनपा प्रशासन अनेक उपाय योजना शुरू कर रखी हुई हैं. इसी उपाय योजना के अंर्तगत मनपा प्रशासन शहर के मुख्य रास्तों तथा भीड़ भाड वाले स्थानों पर दवाईयां व जंतु नाशक तथा कीट नाशक औषधि का छिड़काव कर रही हैं.भिवंडी मनपा प्रशासन के आरोग्य विभाग में जंतु नाशक औषधि कितना हैं. जंतु नाशक औषधि नहीं होने पर औषधि खरीदने का आदेश महापौर सौ प्रतिभा विलास पाटिल ने लिखित रूप से आरोग्य विभाग को दिया था. जिसकी जानकरी मांगने पर आरोग्य विभाग में कार्यरत लिपिक हेमंत महाजन 17 मार्च को कार्यालय में हाजिर नहीं था. इसके साथ ही अपना मोबाइल फोन भी बंद रखा हुआ था. अत्याधिक महत्वपूर्ण विषय पर संबंधित कर्मचारी उपस्थित नहीं रहने तथा अपना मोबाइल फोन बंद रखने की शिकायत महापौर पाटिल ने मनपा आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर से की.शिकायत के बाद मनपा प्रशासन ने महाजन की चौकसी शुरू की. जिसमें वह दोषी पाया गया. जिसके कारण मनपा आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर के आदेशानुसार उपायुक्त दीपक कोलेकर ने हेमंत महाजन को निलंबित कर दिया हैं निलंबन के आदेश में हेमंत महाजन मनपा निलंबित कर्मचारी किसी प्राइवेट नौकरी या बिजनेस करते हुए पाया गया.तो उसे दोषी मानते हुए पालिका प्रशासन के सेवा से मुक्त कर दिया जायेगा. इस प्रकार का आदेश उपायुक्त दिपक कोलेकर ने दिया हैं.इस कारवाई से पालिका प्रशासन में खलबली मची हुई हैं.
रिपोर्टर