थोक विक्रेता महासंघ ने झाझा वासियों को दिया निर्धारित मूल्य पर राशन देने का आश्वासन

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ झाझा से अशोक कुमार की रिपोर्ट 

जमुई, झाझा ।। कोरोना वायरस के आने के बाद भारत सरकार द्वारा जनता की भलाई के लिए उठाए गए कदम जनता कर्फ्यू फिर 21 दिनों के लिए पूरा भारत बंद अथार्त लोक डाउन से लोगो में हाहाकार सा मचा है वही कुछ व्यपारि अपने हित में समानों के दाम बढ़ा कर लोगो को लुटने का काम भी सुरु कर दिया था, लेकिन समय रहते प्रशासन के द्वारा त्वरित कार्यवाही के कारण आज झाझा बाजार में सरकार द्वारा निर्देशित दाम पर खाने पिने की सामान आम लोगों तक पहुँच रहा है वही खुदरा विक्रेता महासंघ के अध्यक्ष बबलू केशरी के अनुसार कोई भी खुदरा विक्रेता हो अथवा थोक विक्रेता आम जनता के साथ बैमानी नहीं कर सकता, खुदरा विक्रेता महासंघ अध्यक्ष बबलू केशरी ने बताया सभी दुकानदार चाहे थोक विक्रेता हो या खुदरा विक्रेता सब्जी वाला दूधवाला सभी का एक आईडी कार्ड प्रशासन द्वारा दिया जा रहा है जिससे उसके काम मैं कोई बाधा ना पड़े आम लोगों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा झाझा वासियों को किसी सामान के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है अगर कोई सामान घटता है तो उसकी पूर्ति के लिए दूसरे स्थानों से सामान मांगा जा रहा है हम लोग किसी भी प्रकार का कालाबाजारी नहीं होने देंगे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट