
गिरिडीह झारखंड में कोरोना वायरस से बचने के लिए की गई एक अहम बैठक
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Mar 27, 2020
- 563 views
झारखंड से पप्पु कुमार भारतीय की रिपोर्ट
बिहार ।। आज दिनांक 26/03/20 ग्राम पंचायत साँख थाना गांवा जिला गिरिडीह झारखंड कोरोना वायरस से बचने के लिए एक अहम बैठक की गई एवं आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के दिशा निर्देश लाँक डाउन का सख्ती से पालन करने का सभी ग्रामीणों को निर्देश दिया गया लाँकटाउन का पालना नहीं करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी साथ ही साथ राशन दुकान का समय 7:00 से 10:00 तक ही खुला खुलेगा दवा दुकान 24 घंटा खुली रहेगी इन सभी दुकान जैसे अंडा चौमिन शराब हार्डवेयर कपड़ा दुकान दिनांक 14 /04/20 तक बंद रहेगा साँख के युवा ध्यान दे क्रिकेट या कोई भी अन्य खेल पर पूर्ण पाबंदी है जिसमें lock town का पालना नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी एवं 5000 हजार जुर्माना वसूला जाएगा बैठक में उपस्थित साँख के मुखिया प्रवीण कुमार साह वार्ड सदस्य शुक्र यादव दुखन साह विनय यादव दीपक सिन्हा दहेज मुक्त झारखंड सेवा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश प्रसाद यादव बबलू साह दिलीप यादव जसवंत साह दीपेश सिन्हा एवं अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे इस मौके पर उपस्थित साँख के मुखिया ने कहा गांव और देश हित के लिए लिया गया फैसला है दहेज मुक्त झारखंड सेवा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश यादव ने कहा लोग दूरी बनाए रखें इस बीमारी से घबराना नहीं है अपवाह नहीं फैलाना है दुकानदार कालाबाजारी ना करें आप अपने कर्तव्य को निभाए और अपने परिवार का जान बचाएं देश हित के लिए गांव हित के लिए राज्य हित के लिए जरूरी है ।
रिपोर्टर