कर्फ्यू तोड़ने वाले के माथे पर लगेगा स्टैम्प

वाराणसी ।। पुलिस लॉक डाउन या कर्फ्यू तोड़ने वालो के माथे पर यह स्टैम्प लगाने वाली है।इस सील में वोटिंग इंक का उपयोग होगा जो 60 दिन तक रहेगी।

 बार-बार प्रशासन के मना करने पर भी लोगों को समझ नहीं आ रहा है  पूरे विश्व में स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से है दूसरे नंबर पर इटली देश होने के बावजूद भी कोरोना से दर्दनाक मौतें हो रही है जिसका नजारा पूरा विश्व देख रहा  है चाहा 196 देश कोरोना से पीड़ित और कोई सुझाव पर नहीं हो पा रहा  है हमारे देश के प्रधानमंत्री के बार-बार आवाहन और प्रशासन के बार-बार इत्तला क करने पर भी कुछ लोग उसका अनुपालन नहीं कर रहे हैं जिसके लिए प्रशासन ने स्टांप का निर्माण किया है जिसे उल्लंघन करने वाले के माथे पर लगाया जाएगा और उसके साथ कार्रवाई की जाएगी बेहतर है कि आप एकांत में रहे लाख डाउन का पालन करें अपने को स्वस्थ रखें और अपने परिवार को स्वस्थ रखें . 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट