जमुई जिला में लगातार लॉक डाउन का असर तो वही दूसरी ओर पूर्व जिला पार्षद धर्मदेव यादव ने झाझा स्वास्थ्यकर्मी पर साधा निशाना

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट

जमुई, झाझा ।। देश में जहां  कोरोना वायरस के लेकर महामारी चल रही है  वहीं दूसरी ओर झाझा प्रखंड के बाराजोर के पूर्व जिला पार्षद धर्मदेव यादव ने बताया कि हमारे बाराजोर के आस पास गाँव  मैं  नहीं दिखे स्वास्थ्य कर्मी वहीं दूसरी , लेकिन आंगनवाड़ी सेविका और वार्ड मेंबर मिलकर बाहर से आए लोगों की सूची बनाकर प्रखंड कार्यालय भेज रहे हैं. किसी भी गांव में कोई क्वॉरेंटाइन सेंटर नहीं बना है. लेकिन प्रदेश में मजदूरी करने को गए नौजवानों के द्वारा लगातार फोन कॉल आ रहे हैं. वह अपना घर आना चाहते हैं लेकिन, मैं उन्हें सुरक्षित जगह में टिके रहने के लिए प्रेरित कर रहा हूं .सभी लोगों को हाथ  मुंह, कान ,नाक, आंख छूने से पहले अथवा खाना खाने से पहले हाथ अच्छी तरह से हैंडवाश या साबुन से धोने के लिए भी अपील कर रहा हूँ वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य कर्मी के टीम लगातार विभिन्न गांव कस्बे मैं घूम घूम कर ग्रामीणों से जायजा ले रहे हैं बताते चलें देश में कोरोना वायरस जैसे महामारी बीमारी को देखते हुए झाझा प्रशासन तेज तर्रार ईमानदार पुलिस ऑफिसर डीएसपी भास्कर रंजन अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ एवं स्वास्थ्य कर्मी जगह जगह पर कैंप लगाकर माउथ मास्क डिटॉल साबुन डिटॉल हैंड वॉश गल्फ़स जैसे सामग्री को वितरित करते देखा जा रहे है वही भास्कर रंजन ने बताया कि जो भी गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम यह फिर जरूरत मंद समाग्री नही पहुंच पाया है तो अपने स्तर से स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देकर उपलब्ध कराने की बात कही वही दूसरी ओर पूर्व जिला पार्षद ने कहा कि बात यहीं खत्म नहीं होती है हमारे बाराजोर के आस पास के गांव में ना ही किसी प्रकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोई राहत सामग्री उपलब्ध कराया गया है मैं मीडिया कर्मी के द्वारा जिला के स्वास्थ्य कर्मी को जानकारी देना चाहता हूं कि झाझा प्रखंड के टूटे फूटे हुए गांव में स्वास्थ्य कर्मी एवं प्रचार कर्मी के द्वारा राहत सामग्री का व्यवस्था किया जाए जिससे गरीब गुरबा को इस महामारी बीमारी से बचाव किया जा सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट