
सोनो SHO राजेश कुमार एवं SI मृत्युंजय कुमार पंडित द्वारा जरूरतमंद को समाग्री का वितरण
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Mar 29, 2020
- 296 views
जमुई, सोनो ।। देश में जहां एक तरफ कोरोना वायरस जेसी महामारी चल रही हैं वहीं दूसरी तरफ मौसम के स्थिति अनियंत्रित देखा जा रहा है बताते चलें इस मौसम को देखकर लोगों को निराश जनक उत्पन्न हो रही है जो अमाननीय रूप से है वही दूसरी ओर सोनो थाना SHO राजेश कुमार के साथ एस आई मृत्युंजय कुमार पंडित गांव ग्रामीण में घूम घूम कर चौक चौराहे गली मोहल्ले मैं जाकर ग्रामीणों के खाने पीने का सामग्री दिया जा रहा है साथ ही सुरक्षित रहने के लिए भी कहा जा रहा है वही एसआई मृत्युंजय कुमार पंडित ने कहा कि आप इस महामारी से सचेत रहे सावधान रहें सतर्क रहें और लोगों से कुछ दूरी का डिस्टेंस बना कर रहे जिससे अगर किसी दूसरे व्यक्ति को देखने से अनुभव होता है कि वह लोगों को सर्दी जुखाम है तो आप उस से दूरी बनाकर रखें और आपके क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मी य पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दें जिससे उस पीड़ित व्यक्ति का सही समय पर इलाज हो सके और इस महामारी से आपके गांव मोहल्ले के लोग बस सके । वही वितरित किए हुए सामान चावल मसूर दाल आटा आलू तेल मसाला जैसे डिटॉल साबुन डिटॉल हैंड वॉश गल्फ़स मास्क वितरित किया गया इस मौके पर दर्जनों सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे।
रिपोर्टर