आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु मध्य रेल द्वारा पार्सल ट्रेनों का परिचालन

कल्याण ।। मध्य रेल,  कल्याण -संकराईल और गोधनी - नई तिनसुकिया के बीच मेडिकल, भोजन आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं को भेजने के लिए निम्नलिखित पार्सल ट्रेनें चलाएगी। ये सभी ट्रेनें 20 वीपीयू कोच और एक गार्ड कम लगेज वैन के साथ चलेंगी। मांग बढ़ने पर फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जा सकती है।

कल्याण-सांकराईल पार्सल ट्रेन (4 ट्रिपस) 

00101 पार्सल ट्रेन कल्याण से   दिनांक 2.4.2020 और 9.4.2020 को 20.30 बजे  रवाना होगी और तीसरे दिन 12.00 बजे सांकराईल पहुंचेगी।

00102 पार्सल ट्रेन दिनांक 6.4.2020 और 13.4.2020 को 22.00 बजे सांकराईल से रवाना होगी और तीसरे दिन 18.00 बजे कल्याण पहुंचेगी।

हाल्ट:  इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, जलगाँव, भुसावल, बडनेरा, नागपुर, दुर्ग, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, टाटानगर।

कल्याण-चंगसारी (2 ट्रिपस) 

00103 पार्सल ट्रेन कल्याण से   दिनांक 7.4.2020 को 20.30 बजे रवाना होगी और  दिनांक 10.4.20 को 12.00 बजे चांगसरी पहुंचेगी।

00104 पार्सल ट्रेन चांगसारी से दिनांक 10.4.2020 को  23.30 बजे रवाना होगी और  दिनांक 13.4.2020 को 20.00 बजे कल्याण  पहुंचेगी।

हाल्ट:  इगतपुरी, नाशिक रोड, मनमाड, जलगाँव, भुसावल, बडनेरा, नागपुर, दुर्ग, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, टाटानगर, सांकरील, बटनागर, दनकुनी, मालदा टाउन, न्यू बोंगईगांव।

गोधनी-नई तिनसुकिया पार्सल ट्रेन (2 ट्रिपस) 

00105 पार्सल ट्रेन  दिनांक 31.3.2020 को 20.00 बजे गोधानी से प्रस्थान करेगी और दिनांक 3.4.2020 को 02.30 बजे  नई तिनसुकिया पहुंचेगी।

00106 पार्सल ट्रेन न्यू तिनसुकिया से दिनांक 3.4.2020 को 12.00 बजे   रवाना होगी और दिनांक 5.4.20 को 19.00 बजे   गोधनी पहुंचेगी।

हाल्ट: नागपुर, दुर्ग, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, टाटानगर, बटानगर, दनकुनी, मांडा टाउन, न्यू बोंगाईगांव

यह विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेल, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई द्वारा 30 तारीख को जारी की गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट