चकाई में कलयुगी बेटा ने मां को कुल्हाड़ी से मारकर उतारा मौत के घाट

चकाई ।। चकाई थाना अंतर्गत नोआडीह पंचायत के कुशवाहा गांव में बेटा ने मां को कुल्हाड़ी से मारकर किया हत्या। उसके मृतक मां का नाम लीलमुनि मरांडी जिसकी उम्र 60 वर्ष है।वह कुशवाहा का स्थायी निवासी है।मृतक का एक ही बेटा था जो खुद अपने मां को हत्या कर दिया।हत्यारे का नाम मनीलाल बेसरा उम्र 30 वर्ष है।पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मै मनीलाल बेसरा नशे में धुत था।ओर मैने अपनी मां को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दिया। उसने किसी का कहना नहीं माना उसका पत्नी और बेटा उसे अपनी मां को मारने से इनकार भी किया।मना करने पर वह बोला कि तुमलोग दोनों को भी मार देंगें। तुमलोग शांत रहो।इसके बाद उसके बेटे व पत्नी ने ग्रामीणों को बुलाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हत्यारे को पकड़ कर बिजली का पोल में बाँध कर चकाई थाना को सूचना किया।सूचना पाते ही चकाई पुलिस अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे।ओर मृतक एवं हत्यारे को अपने कब्जे में लेकर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया।और हत्यारे को गिरफ्तार कर चकाई थाना ले गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट