कल्याण : कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या पहुची 34 जानिए कहां कितने है मरीज
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Apr 06, 2020
- 1000 views
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली मनपा क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमीत के मिलने की संख्या में इजाफा ही होता जा रहा है अब यह आंकड़ा 19 से बढ़कर 34 तक पहुच चुकी है जो कि एक भयावह संकट की चेतावनी दे रही है अगर इसी तरह यह आंकड़े बढ़ते रहे तो कल्याण डोम्बिवली शहर में और भी विकट परिस्थित हो सकती है ।
विदित हो कि देश मे कोरोना के प्रादुर्भाव को रोकने के लिए सरकार द्वारा 14 अप्रैल तक लॉक डाउन किया गया है ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को कम किया जा सके अब तक कल्याण डोम्बिवली मनपा अंतर्गत कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 थी जिसमे 4 मरीज डोम्बिवली पूर्व के तो 1 कल्याण पूर्व के परिसर से मिला है परंतु आज के आंकड़े में इस संख्या में वृद्धि हुई है आरोग्य विभाग के ताजा आकड़ो के अनुसार कडोमपा क्षेत्र में 6 नए संक्रमित मरीज मिले है जिनमे 1 डोम्बिवली पुर्व की महिला तो डोम्बिवली पश्चिम में 2 पुरुष व 1 महिला शामिल है तथा कल्याण पश्चिम में 1 महिला व 1 पुरुष का समावेश है जिनमे 22 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक के लोग वायरस के चपेटे में है । वही अच्छी खबर यह भी अब तक 6 लोग स्वस्थ हो चुके है जिनमे 4 कल्याण के तो 2 डोम्बीवली के निवासी है वैधकीय आरोग्य अधिकारी ने बताया कि अब तक कल्याण पूर्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 तो कल्याण पश्चिम में 7 तक पहुची है वही डोम्बिवली पूर्व में यह संख्या 16 तो डोम्बिवली पश्चिम में 6 तक पहुची है इनमें से 1 महिला की मौत भी हो चुकी है अब के कुल आंकड़े 34 तक पहुच गए है ।
आरोग्य अधिकारी ने बताया कि कल्याण डोंबिवली महापालिका के शास्त्रीनगर सामान्य अस्पताल डोंबिवली विलगीकरण अस्पताल के रूप में घोषित किया गया है अब इस अस्पताल में भी कोरोना संदिग्ध पीड़ितों को भर्ती किया जा सकता है मनपा के आरोग्य विभाग की तरफ से आवाह्नन किया गया है कि जिन लोगो मे कोरोना वायरस के लक्षण नजर आ रहे हो या फिर उन्हें कोई संदेह हो ऐसे लोग मनपा के कल्याण पश्चिम स्थित रूक्मीणीबाई अस्पताल में या भ्रमण ध्वनि ०२५१-२३१०७०० व डोम्बिवली के शास्त्रीनगर सामान्य अस्पताल में भ्रमण ध्वनि क्रमांक ०२५१-२४८१०७३ व ०२५१-२४९५३३८ पर संपर्क करे ।
रिपोर्टर