
भिवंडी मनपा ने बुखार व अन्य बीमारियों के जांच हेतु खोले क्लिनिक
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 06, 2020
- 651 views
भिवंडी।। कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव रोकने ,बुखार व अन्य बीमारियाँ जांच हेतु भिवंडी महानगर पालिका प्रशासन ने पांच जगहों पर क्लिनिक खोला हैं जिसमें किसी प्रकार के बुखार व अन्य बीमारी की शिकायत होने पर नागरिक स्वयं जाकर जांच करवा सकते है. इस प्रकार की जानकारी भिवंडी मनपा आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर ने एक विडियो क्लिक जारी कर नागरिकों को दी हैं. उन्होंने नागरिकों को आह्वान करते हुए कहा कि प्रभाग समिति क्रमांक एक स्थित गरीब नवाज हाॅल , प्रभाग समिति क्रमांक दो अंर्तगत सलाउद्दीन हाय स्कूल गैबीनगर, प्रभाग समिति क्रमांक तीन अंर्तगत वाह्लाला देवी माता मंगल भवन कामतघर , प्रभाग समिति क्रमांक चार अंर्तगत परशुराम टावरे स्टेडियम धोबी तालाब व प्रभाग समिति क्रमांक पांच अंर्तगत राजय्या गाजेगी हाल में बुखार व अन्य बीमारियों के शिकायत पर जांच करवाया जा सकता हैं ।
रिपोर्टर