अब कल्याण में13 तो डोम्बिवली में 12 चलेंगे आन काल रिक्शा, नंबर हेतु पढ़े खबर

कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली शहर में अत्यावश्यक सेवाओ के मद्देनजर मनपा ने आन काल रिक्शा शुरू किया है जो कि कल्याण व डोम्बीवली शहर वासियों के लिए उपलब्ध है जिनमे कल्याण के लिए 13 तो डोम्बिवली के लिए 12 रिक्शा को अनुमति प्रदान की गई है ।

कोरोना के दुष्प्रभाव की रोकथाम के लिए शहर में हर तरह के संचार (वाहनों) पर पाबंदी लगा दी गयी है ऐसे में यदि कोई व्यक्ति बीमार हो जाता तो उसे अस्पताल ले जाने के लिए कोई भी साधन नही मिल पाता था इस संदर्भ में मनपा आयुक्त ने एक अनोखी पहल शुरू की है उन्होंने मनपा क्षेत्र अंतर्गत कल्याण के लिए 13 तो डोम्बिवली के लिए 12 रिक्शा चालकों को अनुमति प्रदान की है इन रिक्शा चालकों को मीटर पद्धति से भाड़ा यात्री से लेना होगा सिर्फ यही नही इन रिक्शा चालकों के पास प्रतिदिन यात्रियों की सम्पूर्ण जानकारी भी रहनी अनिवार्य है जो की मनपा, आरटीओ या फिर पुलिस विभाग द्वारा मांगी जाने पर दिखानी होगी उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के सभी रिक्शा चालकों को अपनी रिक्शा के आगे व पीछे आन काल का बोर्ड लगाना अनिवार्य रहेगा इन रिक्शो की सारी जानकारियां पुलिस महकमे के पास भी उपलब्ध रहेंगी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट