कल्याण : कोरोना संक्रमितों की संख्या में हुआ इजाफा
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Apr 08, 2020
- 491 views
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली मनपा क्षेत्र में कोरोना वायरस के मरीजो की संख्या में कमी आने का नाम नही ले रहा है यह संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है आज कडोमपा क्षेत्र में तीन और कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि आरोग्य अधिकारी द्वारा किया गया है अब यह संख्या बढ़कर 38 तक पहुच गयी है ।
गौरतलब हो कि जैसे जैसे लॉक डाउन समाप्ति की अवधि नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे मरीजो की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होती जा रही है आरोग्य विभाग के ताजा आकड़ो के अनुसार कडोमपा क्षेत्र में और 3 नए मरीजो का समावेश हो गया है जिनमे 1 महिला कल्याण पूर्व, 1 पुरुष डोम्बीवली पूर्व तो 1 महिला टिटवाला पूर्व में पाया गया है ।
बता दे कि अब तक कल्याण पूर्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 तो कल्याण पश्चिम में 7 तक पहुची है वही डोम्बिवली पूर्व में यह संख्या 16 तो डोम्बिवली पश्चिम में 6 तक पहुची है इनमें से 1 महिला की मौत भी हो चुकी है अब के कुल आंकड़े 34 तक पहुच गए थे पर आज के ताजा आंकड़े के अनुसार अब कल्याण पूर्व में 6, कल्याण पश्चिम में 7, डोम्बीवली पूर्व में 18, डोम्बिवली पश्चिम में 6 तथा टिटवाला में 1 तक पहुच गयी है ।
रिपोर्टर