रूपा सेवा सदन के द्वारा लगातार 13 वा दिन गरीब निस्सहाय मजदूर के बीच राशन सामग्री का किया वितरण

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट  

जमुई  झाझा ।।  बिहार ही नहीं आज पूरी दुनिया लॉक डाउन की वजह से रुक सी गई है . यह बात झाझा के अंबेडकरनगर मैं रूपा सेवा सदन के द्वारा लगातार 13 वा दिन खाघ सामाग्री और बिस्कुट साबुन वितरण के दौरान रूपा सेवा सदन के संस्थापक डॉक्टर अभय सिंह ने कही उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बचाव के लिए पूरे देश भर में 21 दिनों का लॉक डाउन को लेकर गरीब परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है और हमारे द्वारा जिला के प्रखंडों में लगातार निस्सहाय मजदूर गरीब लोगों को सहायता प्रदान किया जा रहा है वही आज झाझा के खलासी मोहल्ला के समीप अंबेडकरनगर में इन दिनों दलित परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है इस संकट की घड़ी में देश और समाज को बचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है हम सभी को मिलजुल कर इसे दूर करना चाहिए . इस मौके पर रामचंद्र मंडल , विभीषण सिंह ,सूरज कुमार, कारू रावत ,मंडल जी अपने हाथ बटा रहे थे.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट