राशन कार्ड से वंचित गरीबों की माली हालात खराब अपनी हालात व बच्चों को दिखाकर सिसक पड़े गृहणी

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार  सिमुलतला से मुकेश कुमार की रिपोर्ट  

जमुई  सिमुलतला  ।। जमुई जिला के चकई अंचल क्षेत्र के कल्याणपुर पंचायत में  सेकड़ो परिवार को कोई राशन कार्ड नहीं है। जमुई जिला व लोकसभा  के अंतिम छोर पर बसा कल्याणपुर पंचायत के गरीब लोंगों का क्या कसूर है जिन्हें कोरोना विपदा में सरकार का आपदा सहायता से बंचित रहना पड़ रहा है।विभाग की लापरवाही हो या सरकार की नीति लेकिन इस विपदा में बिना कार्डधारी अनाथ सा हो चुका है।लॉक डाउन में ऐसे गरीब परिवार के लोगों को मजदूरी का काम नहीं मिलने से भुखमरी की स्थिति उत्तपन्न हो चुकी है। राशन कार्ड से वंचित ग्रामीणों का कहना है कि कल्याणपुर पंचायत में आधा से अधिक घरों में रासन कार्ड नही है। इधर लॉक डाउन में गरीब मजदूरों को दो जून की रोटी के लिये  मानीय मुख्यमंत्री जी ने राशनकार्ड धारी को नगद राशी ओर राशन वितरण कराने का निर्देश दिए है, वाबजूद कल्याणपुर पंचायत के लोगों को राशन कार्ड नही होने के कारण आधे से अधिक व्यक्ति इसका लाभ नही मिलेगा। पत्रकारों से बात चीत में ग्रामीणों ने अपनी माली हालत को दिखाते हुवे सिसक कर रो पड़े और अपने परिवार व भूखे बच्चों को दिखाते हुवे बोले हमारी आवाज को मुख्यमंत्री तक पहुचने का कृपा करें वही गांव के कुछ युवक  ने बिना कार्डधारी परिवारों की एक सूची बनाकर आधार नम्बर को अंकित कर  पत्रकारों को कार्ड से वंचितों की संख्या को दिखाया। गौर फरमाने वाली बात यह है कि इस सिदुर्वर्ती क्षेत्र के बिना कार्डधारी को लॉक डाउन में राशन का व्यवस्था नही हो पाता है तो भुखमरी की स्थिति उत्तपन्न हो जाएगा। इस वाबत क्षेत्र के डीलरों ने पत्रकारों को बताया कि जमुई अनुमंडल कार्यालय में पेंडिंग पड़े सभी रासन कार्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही है,बहुत जल्द लाभूक परिवार को राशन कार्ड मुहैया कराया जाएगा। वही इस संदर्भ में चकाई एम0 ओ0 दीपक कुमार से सम्पर्क करना चाह लेकिन बार बार नॉट रिचेबल रहा जिसके कारण सम्पर्क नहीं हो सका 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट