
एस एस बी चरक पत्थर के सहायक कमांडेंट के द्वारा जन वितरण प्रणाली के डीलरों की एक बैठक का आयोजन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 09, 2020
- 331 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ निलेश कुमार की रिपोर्ट
जमुई, सोनो ।। एस० एस० बी० चरका पत्थर के द्वारा गुरुवार को सभी जन वितरण प्रणाली डीलरों की एक आवश्यक बैठक एस एस बी चरका पत्थर के प्रांगण में बुलाई गई । बैठक में लाली लेवाड़ , छुछनरिया एवं थमहन पंचायत के सभी डीलर उपस्थित हुए । बैठक को संबोधित करते हुए एस एस बी के सहायक कमांडेंट श्री संतोष कुमार ने कहा कि महामारी कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉक डाउन से पिड़ित आम जनता भुखे ना रहे , जिस कारण आप सभी डीलर अपने अपने पंचायतों में बसने वाले सभी असहाय वृद्ध एवं गरीब तबके के लोगों तक राशन पहुंचाना सुनिश्चित करें । इस मौके पर चरका पत्थर थाना अध्यक्ष शंभु शर्मा , एएसआई अकोन बर्मण तथा दर्जनों एस एस बी के जवान मौजूद थे ।
रिपोर्टर