कोरोना अपडेट : कल्याण में फिर मिले नए मरीज अब कल से दुकानों की समय सीमा भी हुई कम
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Apr 09, 2020
- 1006 views
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका से मिली ताजा जानकारी के अनुसार क्षेत्र में 12 घंटे में 5 और कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि आरोग्य अधिकारी द्वारा किया गया है अब यह संख्या बढ़कर 43 तक पहुच गयी है संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए मनपा ने अब और सख्त कदम उठाए है जिसके अंतर्गत सभी जीवनावश्यक दुकानों की समय सीमा सुबह 5 से दोपहर 2 बजे तक कर दी गयी है ।
ज्ञात हो कि आरोग्य विभाग की तरफ से बुधवार को बताया गया था कि कडोमपा क्षेत्र में और 3 नए मरीजो का समावेश हो गया था जिनमे 1 महिला कल्याण पूर्व, 1 पुरुष डोम्बीवली पूर्व तो 1 महिला टिटवाला पूर्व में पायी गयी थी वही मात्र 12 घंटो में 5 और नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि आरोग्य विभाग द्वारा की गई है जिनमे कल्याण पूर्व की 2 महिला, डोम्बिवली पूर्व की 2 महिला व डोम्बिवली पश्चिम की 1 महिला का समावेश है
बता दे कि ताजा आकड़ो के अनुसार कल्याण पूर्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 तो कल्याण पश्चिम में 7 तक पहुची है वही डोम्बिवली पूर्व में यह संख्या 20 तो डोम्बिवली पश्चिम में 7 तथा टिटवाला में 1 तक पहुची है अब तक के कुल आंकड़े 43 तक पहुच गए है । जिनमे से 2 की मौत हो चुकी है तो 8 लोग स्वस्थ होकर अपने घर पहुच गए है वही 33 लोगो का अभी उपचार जारी है ।
कल्याण व डोम्बीवली में कोरोना संक्रमितों की तेजी से हो रही वृद्धि को देखते हुए मनपा एक के बाद एक कड़े कदम उठाती जा रही है मनपा की तरफ से शहर की सभी जीवनावश्यक वस्तुओं की विक्री करनेवाले किराना दुकान, दूध व्यवसाय, भाजीपाला व अन्य खाद्य पदार्थ की विक्री करनेवाले दुकानों को 7अप्रैल से सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने का आदेश दिया गया था उसके बावजूद लोगो की दुकानों पर भीड़ कम होने का नाम नही ले रही थी जिसके तहत आज कडोमपा ने और भी सख्ती भरे नियम शहर के दुकानदारों पर लगा दिया है जिसके तहत 10 अप्रैल से अब यह सभी दुकाने सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगी जो दुकानदार इस नियम का पालन नही करेगा उसपर कार्यवाई की जाएगी वही अस्पतालों, मेडिकल व क्लीनिक जैसे अत्यावश्यक दुकानो पर यह नियम नही लागू होंगे ।
रिपोर्टर