प्राधिकार के सचिव दीपक कुमार ने क्वारंटाईन केंद्रों पर जा लिया जायजा

दरभंगा ।। जन जागरूकता और जनसेवा के माध्यम से अपनी नाम की सार्थकता चरितार्थ कर रही है।महामारी घोषित कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से लोगों की प्रतिरक्षा के लिए गुरुवार को  प्राधिकार के सचिव दीपक कुमार ने पैनल अधिवक्ता विष्णुकांत चौधरी, के साथ हनुमाननगर प्रखंड स्थित  विभिन्न क्वारंटाईन केंद्रों पर जाकर वहाँ रखे गए व्यक्तियों का हाल चाल जाना। प्राधिकार के सचिव श्री कुमार ने प्रखंड के नेयाम छतौना पंचायत स्थित प्राइमरी स्कूल भवानीपुर कन्या,रामपुरडीह पंचायत के मिडिल स्कूल रामपुरडीह,गोदाईपट्टी पंचायत के  मिडिल स्कूल रामपुर,पटोरी पंचायत के प्राइमरी स्कूल तीसीडीह, मोरो पंचायत स्थित बेसिक स्कूल मोरो, गोढ़ियारी पंचायत के प्राइमरी स्कूल करीमगंज, गोढ़ैला पंचायत के पंचायत सरकार भवन में बने केंद्रों पर जाकर क्वारंटाईन किए जा रहे लोगों से मिलकर उनका हाल चाल जाना।उन्होंने उनके रहन सहन, खाना पीना, चिकित्सकीय जांच आदि की जानकारी ली। साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति दूसरे प्रदेशों से आए हैं और कोरोना वायरस के लक्षण दिखे तो अबिलंब नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।हनुमाननगर बीडीओ सुधीर कुमार व सीओ कैलाश चौधरी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता विष्णु कान्त चौधरी ने लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने अपने घरों में रहने की अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक भ्रांतियों से सावधान रहें। मौके पर विशनपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल,एएसआई संजय राम,ध्रुव कमार चौधरी, मोरो थानाध्यक्ष रवि कुमार चौधरी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पारा लीगल वॉलेंटियर अशोक पासवान समेत अन्य लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट