डोम्बिवली पूर्व व कल्याण पूर्व में प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा कोरोना का कहर, यहां तक पहुचा आंकड़ा

कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका क्षेत्र मेंं लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रही है जिसमे सबसे अधिक डोम्बिवली पूर्व व कल्याण पूर्व का समावेश है शुक्रवार को इस आंकड़े में और वृद्धि देखी गयी जिंसके तहत अब यह आंकड़ा 49 तक जा पहुची है। 

ज्ञात हो कि आरोग्य विभाग की तरफ से बुधवार को बताया गया था कि कडोमपा क्षेत्र में और 3 नए मरीजो का समावेश हो गया था जिनमे 1 महिला कल्याण पूर्व, 1 पुरुष डोम्बीवली पूर्व तो 1 महिला टिटवाला पूर्व में पायी गयी थी वही मात्र 12 घंटो में 5 और नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि आरोग्य विभाग द्वारा की गई है जिनमे कल्याण पूर्व की 2 महिला, डोम्बिवली पूर्व की 2 महिला व डोम्बिवली पश्चिम की 1 महिला का समावेश है शुक्रवार को मिली ताजा जानकारी के अनुसार यह आंकड़े और बढ़ गए है शुक्रवार को डोम्बिवली पूर्व में 5 मरीजो की पुष्टि की गई जिनमे 3महिलाएं, 1 पुरुष व 1 पाँच साल का बच्चा संक्रमित हुआ है वही कल्याण पूर्व में 1 महिला भी वायरस से संक्रमित पाई गई है ।

ताजा आकड़ो के अनुसार कोरोना संक्रमितों की संख्या कल्याण पूर्व में 9 तो कल्याण पश्चिम में 7 तक पहुची है वही डोम्बिवली पूर्व में यह संख्या 25 तो डोम्बिवली पश्चिम में 7 तथा टिटवाला में 1 तक पहुची है अब तक के कुल आंकड़े 43 तक पहुच गए है । जिनमे से अब तक 2 की मौत हो चुकी है तो 8 लोग स्वस्थ होकर अपने घर पहुच गए है वही 38 लोगो का अभी उपचार जारी है ।

लगातार शहर में बढ़ रहे मरीजो की संख्या ने महानगरपालिका की चिंता और भी बढ़ा दी है जिस तरह से यहां प्रतिदिन कोरोना संक्रमित पाये जा रहे है उसे देखकर तो यही लगता है कि यह आंकड़े और भी तेजी से बढ़ेंगे अगर हम सोशल डिस्टेंसीग व सरकार के द्वारा पारित नियमो का कड़ाई से पालन नही करेंगे वही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद यह आंकड़े देखने के बाद मनपा क्षेत्र में और भी कड़े आदेश लागू किये जायें। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट