ग्राम पंचायत कठौली में प्रस्फुटन समिति द्वारा किया गया दीवार लेखन

सीधी से देवेंद्र यादव की रिपोर्ट

सीधी ।। ग्राम पंचायत कठौली प्रस्फुटन समिति सदस्य शुभम सिंह बघेल (अंबुज) द्वारा कारोना वायरस से बचने एवम् सेवा दे रहे कर्मचारियों का सहयोग करने की दीवार लेखन द्वारा अपील किया गया तथा ग्रामवासियों को समझाइश दी गई कि घर में रहें सुरक्षित रहें ज्यादा आवश्यक ना हो तो घर से बाहर बिल्कुल ना निकले एवम् सोसल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें लाक डाउन का पालन करें तब जाकर कॉरॉना हारेगा हम सब जीतेंगे ।








रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट