देवघर जिला प्रशासन ने किया किराना दुकान की समयावधि में बदलाव, अब सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुले रहेंगे किराना दुकान

देवघर ll जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस प्रभाव के दौरान लागू लॉक डाउन के दौरान किराना दुकान की समयावधि में बदलाव किया गया है। नए आदेश के अनुसार देवघर में किराना दुकान अब सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुले रहेंगे। इस बाबत देवघर डीसी नैंसी सहाय ने पत्र जारी किया है। पत्र के अनुसार, किराना दुकान में कम समय मिलने की वजह से भीड़ जमा हो रही है और इसकी वजह से सोशल डिस्टेंशिंग का अनुपालन नहीं हो रहा है। इस संदर्भ में राज्य सरकार द्वारा भी समयावधि में छूट दिए जाने का निर्देश प्राप्त हो रहा था। उपरोक्त परिस्थिति की वजह से लॉक डाउन की संपूर्ण अवधि तक किराना दुकान को निर्धारित समयावधि के लिए मुक्त करने का आदेश जारी किया गया है। नए आदेश के अनुसार अब किराना दुकान सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुली रहेंगी। साथ ही इन दुकानों में सोशल डिस्टेंशिंग और स्वास्थ्य संबंधी निर्धारित मापदंडों का अनुपालन करते हुए दुकान चलाने का भी निर्देश जारी किया गया है। गौरतलब है कि इसके पूर्व सुबह 7 बजे से लेकर एक बजे तक के लिए किराना दुकान चलाने की समयावधि निर्धारित की गई थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट