कोरोना अपडेट : कल्याण पूर्व में फिर मिले कोरोना संक्रमित मरीज

कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका क्षेत्र मेंं लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रही है आज के आंकड़े के अनुसार डोम्बिवली पूर्व में 1 तो कल्याण पूर्व में 4 संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई है जिंसके तहत अब यह संख्या 54 तक जा पहुची है। 

ज्ञात हो कि आरोग्य विभाग की तरफ से शुक्रवार को मिली ताजा जानकारी के अनुसार यह आंकड़े और बढ़ गए थे शुक्रवार को डोम्बिवली पूर्व में 5 मरीजो की पुष्टि की गई जिनमे 3महिलाएं, 1 पुरुष व 1 पाँच साल का बच्चा संक्रमित हुआ था वही कल्याण पूर्व में 1 महिला भी वायरस से संक्रमित पाई गई थी।

रविवार को मिले ताजा आकड़ो के अनुसार कल्याण पूर्व में 4 और कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिसमें 2 पुरुष व 2 युवतियो का समावेश है तो वही डोम्बिवली पूर्व में 1 पुरुष कोरोना संक्रमित पाया गया है आज एक 6 महीने का नवजात शिशु कोरोना से जंग जीत अपने घर आ चुका था आज के ताजा आकड़ो के अनुसार अब कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 55 तक पहुच चुकी है अब तक 2 की मौत हो चुकी है तो 12 लोग स्वस्थ होकर अपने घर पहुच गए है वही 41 लोगो का अभी उपचार जारी है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट