
भिवंडी कोरोना अपडेट :भिवंडी का बंगालपुरा सहित आसपास 1 किलोमीटर परिसर डबल सील
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 13, 2020
- 1148 views
स्वास्थ व स्वच्छता विभाग की 40 टीमें तैनात
भिवंडी ।। कोरोना वायरस की महामारी का दुष्प्रभाव देश में बढ़ता ही जा रहा हैं.महाराष्ट्र में इस वायरस से सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हैं.इसके साथ ही अनेक लोगो ने अपनी जान भी इस वायरस के कारण गंवा चुके हैं.राज्य के मुंबई तथा ठाणे शहर के अनेक भाग शासन ने रेड जोन घोषित कर दिया हैं.ठाणे ,कल्याण डोबिंवली , उल्हासनगर ,बदलापुर , नवीं मुंबई ,मीरा भायदर आदि शहरों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग हैं इसके साथ - साथ ही दिनोदिन संक्रमित लोगों की संख्या में बढोत्तरी हो रहा हैं.सुरक्षित बची पावरलूम नगरी भिवंडी में एक 62 वर्षीय व्यक्ति शहर के मुख्य बाजार तीन बत्ती के जैतून पुरा बंगालपुरा परिसर में मिलने से शहर वासियो में भय का वातावरण निर्माण हुआ हैं ।
गौरतलब हो कि जैतून पुरा बंगालपुरा निवासी अकबर मोमिन (62) ( काल्पनिक नाम ) दमा , बीपी ,हार्ट जैसे अनेक रोगो से गश्त था.जिसका उपचार चार पांच सालों से विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में चल रहा हैं.9 अप्रेल को सांस लेने में अकबर को एकाएक दिक्कत होने लगी.परिजनो की मदत से अकबर को स्वं इंदिरा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.जहाँ पर डाॅक्टरों ने उसकी जांच कर उसे घर में ही रहने के सलाह पर छोड़ दिया गया.डाॅक्टरों द्वारा लिए गये सेंपल को जांच के लिए मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल भेजा गया.जहाँ पर जांच के दौरान शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि को हुई.रविवार सुबह भिवंडी मनपा प्रशासन व स्थानीय पुलिस की मदत से अकबर को उपचार हेतु ठाणे सिविल अस्पताल भेज दिया गया.वही पर अकबर के साथ रहने वाले 6 सदस्यों को भी राजनोली स्थित टाटा आमंत्रण में बना अस्थाई रूप से अस्पताल में कोरंटाईन किया गया है ।
भिवंडी अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनी हुई थी.किन्तु इस वायरस से संक्रमित एक मरीज मिलने से भिवंडी मनपा प्रशासन ने आनन फानन में अकबर मोमिन के रहिवासी क्षेत्र जैतून पूरा बंगालपुरा सहित पूरे एक किलोमीटर के दायरे में डबल लाक डाउन यानी की सील कर दिया.मनपा आयुक्त ने रविवार के दिन सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित वार्ड आर्फिसर की एक तत्काल बैठक बुलाई.संबंधित अधिकारियों से सख्त आदेश देते कहा कि मनपा के स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टर ,नर्स , मनपा के लिपिक घर घर जाकर सभी नागरिकों की जांच करें तथा पूरे परिसर में जंतु नाशक दवाईयां का छिड़काव किया जाये.इसके लिए 40 टीमों का गठन किया गया हैं.इसके साथ मनपा आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर ने कर्मचारियों को सख्त आदेश दिया हैं कि जो भी नागरिक जांच में सहयोग नहीं करता हैं उसके खिलाफ साथरोग प्रतिबंधात्मक उपाय योजना 1879 अंर्तगत कार्रवाई करें.वही मनपा के सभी आरोग्य अधिकारी, कार्यालयीन अधिक्षक, सफाई कर्मचारी, वाहन चालक को निर्देश जारी किया हैं कि अपने जीवन के सुरक्षा हेतु हाथों में हॅडग्लोज व मास्क पहनना जरुरी हैं ।
भिवंडी परिसर कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनी हुई थी किन्तु एक संक्रमित मरीज मिलने की खबर सोसल मीडिया के माध्यम से पूरे शहर में फैल गयी.जिसके कारण नागरिकों में भय का वातावरण निर्माण हो गया हैं.वही पर जैतूनपुरा ,बंगालपुरा के स्थानीय नगरसेवकों ने इस महामारी से लड़ते हुए मनपा प्रशासन का लाउडस्पीकर लेकर निवासियों को अपने अपने घरों में रहने के लिए आह्वान करने लगे ।
इसी दरम्यान 12 अप्रेल के मध्य रात्रि मिल्लतनगर- 2 निवासी समाजसेवक मोतिन शेख का आडियो (वाइस रिकार्डिंग) सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.जिसमें मोतिन शेख ने मनपा प्रशासन द्वारा घोषित कोरोना संक्रमित अकबर मोमिन ( काल्पनिक नाम) से बातचीत किया था. इस बातचीत के दौरान अकबर मोमिन ने बताया कि मुझे पहले से खांसी , दमा, सांस फुलने की बीमारी,बीपी आदि बीमारियाँ हैं.जिसका उपचार चल रहा हैं. डाॅक्टरों के सलाह पर घर पर ही लेटा रहता हूं.किन्तु रविवार सुबह ही पालिका वाले आयें और मुझे एंबुलेंस में बैठाकर अकेले ही ठाणे के सिविल अस्पताल भेंज दिया गया.यहाँ पर तीन मरीज और हैं जिन्हें बीमारी लगी हुई हैं.उनका उपचार चल रहा हैं.वही स्थानीय नगरसेवक सहित अन्य लोगों का फोन आया था.उन्होंने बताया कि आप के पूरे परिवार को राजनोली स्थित टाटा आमंत्रण में कोरंटाईन कर दिया गया हैं.इसके साथ ही अकबर मोमीन ने बताया कि सिविल अस्पताल के डाॅक्टरों ने कहा हैं कि आप को दमा,खांसी, सांस लेने की बीमारी हैं किन्तु जो पूरे देश में बीमारी फैला हैं वह नहीं हैं.इस बातचीत का ऑडियो ( वाईस रिकांडिग ) की सत्यता हिन्दी समाचार प्रमाणित नहीं करता हैं जो सोसल मिडिया पर वाइस रिकांडिग वायरल हो रही हैं उसी का आधार बनाकर बातचीत का कुछ अंश आपके सामने प्रस्तुत किया गया हैं ।
रिपोर्टर