
तीन दिन बाद बैंक खुलने पर बैंक परिसर के बाहर उमड़ा भीड़ लोगो ने सोशल डिस्टेंस का भी नहीं रखा ख्याल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 13, 2020
- 363 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट
जमुई, झाझा ।। लगातार तीन दिनों से बैंक बन्द रहने के बाद सोमवार को में बैंक खुलते ही बैंक ग्राहको की भीड़ बैंक परिसर के बाहर में इस कदर उमड़ पड़ा कि लोग सोशल डिस्टेन्स का ख्याल भी नही रख रहे थे। यहाँ तक सीएसपी केंद्र पर भी लोग पैसे निकासी करने के लिये एक दूसरे से आगे निकलने में लगे हुए थे। इधर झाझा के विभिन्न बैंकों में मुख्य गेट के बाहर बैंक खुलने से पूर्व ही लोगों की भीड़ एकत्रित हो गए थे और बैंकों के खुलने के इन्तेजार में बैठ गए। वही शाखा प्रबंधक के द्वारा लोगो को बार-बार कतार में लग कर सोशल डिस्टेन्स बनाने की अपील भी किया परन्तु लोग आदेशो का पालन का उल्लंघन किये हुए थे। वही बैंक प्रबंधक के निर्देश पर बैंक कर्मी द्वारा मुख्य गेट से 5 से 6 लोगो को अंदर प्रवेश करवा रहे थे। वही सभी बैंकों के अंदर भी लोग सोशल डिस्टेन्स बनाकर ही बैंक का कामकाज कर रहे थे। बताते चलें कि शुक्रवार को गुड फ्राइडे तथा शनिवार को महीने के दूसरे शनिवार होने की वजह से और रविवार को बैंक बंद था जिनके कारण लोग 3 दिन तक बैंक का काम काज नहीं हो पाया वही बैंक तथा सीएचपी केंद्र पर सबसे ज्यादा भीड़ लगा रहा गैस सब्सिडी जन धन योजना पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं की राशि निकासी करने वाले बैंक ग्राहक मौजूद थे वहीं दूसरी 3 दिन से बैंक बंद रहने के कारण शहर में कई जगह एटीएम खुले हुए थे लेकिन एटीएम में पैसा नहीं रहने के कारण एटीएम पर सन्नाटा पसरा था .
रिपोर्टर