जरूरतमंदों के बीच संस्था और समाजसेवियों ने बाटे राशन

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ अशोक कुमार की रिपोर्ट

जमुई, झाझा ।। लॉक डाउन होने के कारण क्षेत्र में जरूरतमंदों के बीच अलग-अलग क्षेत्रों में संस्था और समाजसेवी द्वारा गरीब लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया, एक और समाजसेवी नरेंद्र कुमार भारती उर्फ मुन्ना रावत एवं एक बीड़ी व्यवसाय चतुर्गुन साव के द्वारा परासी गांव में दास टोला, ठेल गांव, दुढरवा गांव एवम् हरदिया गांव में रहने वाले सैकड़ों लोगों को खाद्य सामग्री में चावल, दाल, नमक, तेल और साबुन बांटा गया है, यह सब क्षेत्र आदिवासी बहुल क्षेत्र है, और इन क्षेत्रों में काफी गरीबी है, समाजसेवी मुन्ना रावत ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु अचानक हुई लाँक डाउन से पीड़ित रोज मारा की भांति कार्य करने वाले मजदूरों एवं असहाय तथा गरीब व्यक्ति काफी पीड़ित है बिहार ही नहीं आज पूरी दुनिया लाँक डाउन की वजह से रुकी हुई है इस समय लोगों को धीरज रखने की आवश्यकता है, संकट की इस घडी में देश और समाज को बचाने की प्रत्येक लोगों की जिम्मेदारी बनती है और हमारे प्रधानमंत्री के मार्गों पर चलने की आवश्यकता है, तभी तो हम सभी कोरोना को प्रास्त करके जीत हासिल कर सकते हैं समाजसेवी मुन्ना रावत के साथ युवाशक्ति रंजन कुमार सोनू कुमार, विनोद कुमार, पिंटू कुमार का वितरण कराने में काफी सहयोग रहा एवं ग्रामीणों में कुछ लोग काफी धैर्य के साथ सामग्री बांटने में सहयोग किया जैसे सुरेंद्र दास, राधे दास, मोहनदास, अनीता हसदा, मोदी हैम्ररम, नीलम टूड, पारो वासके काफी संख्या में लोग मौजूद थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट