लॉक डाउन में राजस्थान से पैदल पहुंचे तीर्थ यात्री

बिहार से ब्योरो चीफ देवेन्द्र कुमार सिमुलतला से मुकेश कुमार की रिपोर्ट   

जमुई  सिमुलतला ।।  राजस्थान से कन्या कुमारी के लिये पैदल चलते हुवे दो तीर्थयात्री लॉक डाउन 2 के पहले दिन बुद्धवार सुबह सिमुलतला  होते हुवे देवघर के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान पत्रकारों से बात चीत में उन्होंने अपना नाम भवानी सिंह व साथ चल रही पत्नी का नाम सुमन कंवर बताया।तीर्थयात्री श्री सिंह ने बताया कि हम दोनों अपने घर से 03 मार्च 2019 को राजस्थान प्रान्त के जिला जयपुर के आगरा रोड जमरोली से कन्याकुमारी के लिये पैदल तीर्थ पर निकला हुँ, मकसद पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मैं विश्व कल्याण और आत्म शांति के लिये  तीर्थ के लिये निकल पड़ा हुं।कन्याकुमारी पहुचने के बाद हम दोनों को पुनः पैदल ही वापस घर जाना है जिसमें अपने जीवन का लगभग तीन वर्ष तीर्थ में लग जाएगा। मैं गृहस्त जीवन में हुं।और जीवन यापन के लियेश्रीराम आटा कम्पनी में सेल्स का काम कर घर चलाया करता था।हमारे एक छः वर्षीय पुत्री तथा चार वर्षीय पुत्र है जो दादी के देख रेख में छोड़ कर आया हूँ। 13 माह पहले मार्च 2019 में भारत भ्रमण के फैसला लिया। इन तेरह माह में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, उत्तर प्रदेश एवं बिहार के विभिन्न मुख्य तीर्थ स्थानों का भ्रमण करते हुवे आज सिमुलतला पहुंचा हुं। लॉक डाउन में सफर के जबाब में उन्होंने बताया कि जगह जगह हम दोनों का मेडिकल टेस्ट कर आगे  जाने के लिये आदेश दिया जाता है जमुई से भी परमिशन लेके चल रहा हूँ। जहां विश्राम के लिये रुकता हुं, इस्वर किसी श्रद्धालु के बहाने भोजन का व्यवस्था करवा देते हैं और इसी तरह से अपना यात्रा चल रहा है। यह तीर्थ यात्री  अगले तीर्थ स्थान बैधनाथधाम के दर्शन के लिये खाली पैर ही रवाना हो गए।

वहीँ इस कोरोना महामारी को लेकर इस तीर्थ यात्री से भी स्थानीय लोगों में भय देखा गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट