
सुरक्षाबल को प्रोत्साहन, हेलमेट के लिए महाभियान
- Hindi Samaachar
- Aug 02, 2018
- 489 views
वाराणसी। यातायात व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बड़ा नियम शुरू कर दिया है।इस नियम के लागु होने से यूपी में संभवत: पहली बार हेलमेट न लगाने वालों के खिलाफ महाभियान चलाकर 51 हजार वाहनों का चालान कर रिकॉर्ड बनाने का काम किया गया। इस मेगा अभियान में एसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में 50 इंस्पेक्टर, 10 सीओ, 2000 पुलिसकर्मी के अलावा क्राइम ब्रांच व एलआईयू की टीमें भी लगाई गई थीं। यह अभियान सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक चलता रहा।
बनारस में पदभार ग्रहण करते ही एसएसपी ने संकल्प लिया था कि शहर को जाम से निजात दिलाएंगे। इस कड़ी में बुधवार को हेलमेट, काली फिल्म व प्रेशर हार्न के खिलाफ एक साथ जिले की फोर्स सड़क पर उतरी। हर चौराहों और चौराहों पर जबरदस्त अभियान शुरू हुआ। अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों, महिलाओं और युवतियों के खिलाफ भी जबरदस्त कार्रवाई की गई। 50 प्रतिशत से ज्यादा ई-चालान किया गया। कई लोगों को गुलाब का फूल और मिठाई देने के अलावा उन्हें हिदायत दी गई कि जीवन की सुरक्षा के लिए जरूर हेलमेट लगाएं। अफसरों के मुताबिक, करीब 500 पुलिसकर्मियों व 500 से ज्यादा महिलाओं के वाहनों का भी चालान हुआ। खास बात रही कि कहीं कोई विवाद की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। लोगों ने भी पुलिस का सहयोग करते हुए यातायात पुलिस के इस मेगा शो को सफल बनाया। अफसरों के मुताबिक यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। वृहद स्तर पर चालान अभियान के जरिए लोगों में हेलमेट पहनने की आदत डालना है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। मुहिम के जरिए लोगों में यातायात के प्रति सदाचार का भाव भी भरना है जिससे कि यातायात व्यवस्था में दिन प्रतिदिन सुधार हो। -आनंद कुलकर्णी, एसएसपी। जीवन से महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं होता है। लोगों के जीवन के लिए यदि हेलमेट लगाने को कहा जा रहा है तो इसका उन्हें अनुपालन जरूर करना चाहिए। चालान महाभियान आगे भी जारी रहेगा-सुरेश चंद्र रावत, एसपी ट्रैफिक ने कहा।
रिपोर्टर