अच्छी खबर : मोबाइल एप के जरिये दुसरे राज्यों में फंसे झारखंडियों तक पहुंचेगी आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया झारखंड 'कोरोना सहायता एप' को लांच

झारखंड ।। झारखंड के प्रवासी मजदूरों के लिए आर्थिक सहायता एप को आज सीएम हेमंत सोरेन ने लांच किया। इस एप के माध्‍यम से दूसरे राज्यों में फंसे झारखंड के मजदूरों को सहायता पहुंचाया जायेगा। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को राहत पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है राज्य के पदाधिकारियों को दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की सहायता का जिम्मा सौंपा गया है। जो दूसरे राज्यों के अधिकारियों से संपर्क कर वहां फंसे झारखंड के लोगों को सहायता पहुंचाने का काम कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि इस एप के माध्यम से मजदूरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। बाहर फंसे मजदूरों को इस एप के माध्यम से आ‍र्थिक सहायता पहुंचाई जायेगी। संख्या बल के हिसाब से मजदूरों को सहायता पहुंचाया जायेगा सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इस एप के माध्यम से सरकार ने लक्ष्य तय किया है कि एक सप्ताह के अंदर दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी झारखंडी मजदूरों तक आर्थिक सहायता पहुंचाई जाये।यह योजना केवल उन्हीं लोगों के लिए है जो झारखंड राज्य के निवासी है तथा झारखंड राज्य से बाहर कोरोना वायरस के चलते फसें हुए है | इसके लिए जरूरी कागजात निम्नलिखित है लाभार्थी के आधार कार्ड की प्रति लाभार्थी के नाम से बैंक खाता जो झारखंड राज्य में अवस्थित किसी बैंक के ब्रांच में हो एप से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें लाभार्थी के फोटो का मिलान आधार डेटाबेस के फोटो से किया जायेगा अतः आधार का फोटो साफ होना चाहिए एक आधार संख्या पर एक हीं रजिस्ट्रशन होगा 


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट