फोक्सा के जिला पार्षद के द्वारा गरीबों और निशाहाय जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

जमुई, झाझा ।। कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा जैसे बातो को लेकर अब जिला पार्षद भी अपना कमर कस लिया है और अपने पंचायत के पन्ना नैयाटोली गाँव में घर घर जाकर मास्क , साबुन, चावल , दाल, आलू बाटने का काम किया। वही उनके द्वारा लगातार 15 दिनों से गरीब निस्सहाय लोगों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है झाझा के फोक्सा जिला पार्षद मनोज यादव ने कहा की हमारे पंचायत में कोरोना हारेगा भारत जीतेगा इसी हौसले के साथ जिला पार्षद मनोज यादव अपने घर से निकलकर और घर घर जाकर सबो को मास्क और डिटॉल साबुन और चावल दाल आलू प्याज सरसों तेल और मसाला एवं जरूरतमंद सामग्री बाँट रहे है वही लोगो को सोशल डेस्टीनसिंग को लेकर जागरूक भी कर रही है तथा अपने घरों में रहने की अपील भी कर रहे है बताते चलें कि जिला पार्षद मनोज यादव ने कहा की राहत सामग्री वैसे जरूरतमंद लोगों को दिया जा रहा है जो आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और जिसके जिसके घरों में खाने-पीने एवं सारे समस्या है उन्हीं लोगों को दिया जा रहा है लगातार 22 मार्च से लॉग डॉन का भरपूर सरकार की फैसला को जनता मान रही है और सरकार के फैसलों का इंतजार आने तक जनता समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में देश व समाज रूक सी गई है जिसमें लोगों को धीरज रखने का है संकट की इस घड़ी में देश और समाज को बचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है इस महामारी को लेकर जहां सरकारी ,गैर सरकारी, सामाजिक कार्यकर्ता ,राजनीतिक दल के लोग अपने अपने तरफ से इस महामारी में जो बन पा रहा है लोगों के लिए कर रहे हैं और यह हमारा और हम सबका कर्तव्य भी होना चाहिए ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट