झाझा विधायक ने सिकंदरा के जरूरतमंद व्यक्तियों को दिया खाद्य सामग्री
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 19, 2020
- 280 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सिकन्दरा प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई, सिकन्दरा ।। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाये गये पूरे देश मे लाॅकडाउन आगे बढ़ जाने के कारण वैसे गरीब एवं असहाय परिवार जो दैनिक मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे ।और उन्हे अभी खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो रही है क्योकि लाॅकडाउन के कारण रोजगार नही मिल रहा है इसलिए इस परिवार को खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई थी ।ये सभी परिवार मेहनत मजदूरी पर ही आश्रित है ।लाॅकडाउन बढ़ जाने के कारण परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा था ।ऐसे में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आवहान किया था कि अपने आस पास के गरीबो को मदद करे इसी बात को सही दिशा में बढ़ाते हुऐ झाझा के बीजेपी विधायक डॉ रविन्द्र कुमार ने राहत सामग्री वितरण करने सिकन्दरा पहुँचे।सिकन्दरा के सभी इलाके के लोगो के बीच राहत सामग्री दिये ।वितरण के दौरान सोशल दूरी का ख्याल भी रखा गया वही राहत सामग्री में चावल दाल आटा, साबुन सौनटाइजर, एवं मास्क जैसे जरूरी सामग्री वितरण किये साथ ही सफाई के बारे मे भी जागरूक किया जिससे कि कोरोना से खुद तथा दूसरों को भी बचाया जा सके इस नेक कार्य मे उपस्थित राजेश कुमार, पूर्व प्रखंड उपाध्यक्ष संजय यादव,हरदेव सिंह, सुनील पासवान जिला परिषद, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र पंडित,पूर्व महामंत्री रंजीत केशरी उर्फ जोशी जी, पंचायती राज सिकंदरा प्रखंड अध्यक्ष भोली सिंह जी, भारतीय जनता युवा मोर्चा राजेश कुमार,संगीता मिश्रा जिला महिला मंत्री, ओमप्रकाश सिंह जमुई विधानसभा विस्तारक आदि लोगो ने अपनी भूमिका निभाई।


रिपोर्टर