भाजी मार्केट में जमकर उड़ाई जा रही कानून की धज्जियां

भिवंडी।।  भिवंडी शहर में कोरोना वायरस अपना पांव धीरे धीरे पसार रहा है.भिवंडी शहर में तीन व ग्रामीण परिसर में तीन कुल 6 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहीं पर सरकार ने नागरिकों को आह्वान करते हुए कहा है कि जितना हो सके उतना ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अन्यथा गंभीर खतरा पैदा हो सकता हैं. किंतु भिवंडी शहर में लग रही भीड़ को देखते हुए ऐसा लगता है कि यहां के रहिवासी कानून की धज्जियां उड़ाने में माहिर है.भाजी पालक के लिए खुल रही दुकानें तीन बत्ती,पोगांव , म्हाडा कॉलोनी, धामणकर नाका,गैबी नगर ,केजीएन चौक ,पाइपलाइन , कामतघर, भंडारी कंपाउंड में सब्जी विक्रेताओं सहित सब्जी खरीददार दोनों द्वारा मास्क नही लगाया जाता हैं, वहीं पर दोनों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जाता है. जिसके कारण महामारी अपना विकराल रूप धारण कर सकती है. भाजी मार्केट में सुबह से लेकर 10:00 बजे तक जमकर भीड़ देखी जा सकती हैं.वहीं पर भिवंडी पुलिस व मनपा प्रशासन कायदा के उल्लंघन करने वाले भाजी विक्रेताओं पर कोई कारवाई नहीं करती.जिसके कारण यह सड़कों पर बिना मास्क के खुलकर चिल्लाते हुए अपने अंदाज में सब्जी बेचते हैं.पाइप लाइन बावला कंपाउंड तथा गैबी नगर भाजी मार्केट में सबसे ज्यादा भीड़ सुबह-सुबह लगती है,यहां पर सड़कों किनारे हाथ गाडियां की कतार लगी हुई दिखाई देती है.आश्चर्य की बात यह है कि पुलिस प्रशासन इन भाजी विक्रेताओं पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं करते हुए इनके तरफ ध्यान तक नहीं देती हैं.कई सामाजिक संगठनों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा जैसे बिना कारण घूमने वाली को उठक बैठक करवा कर दंडित किया जाता है ठीक उसी तरह इन भाजी विक्रेताओं पर कार्रवाई होनी चाहिए जिसके कारण भिवंडी शहर कोरोना वायरस से सुरक्षित रह सके.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट