कोटा से आए छात्र छात्राओं की की गई जांच

डॉ. रामसिंगार शुक्ल गदेला


जफराबाद जौनपुर


जफराबाद थाना क्षेत्र के महरूपुर 

गांव स्थित उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कोटा राजस्थान से आए  468  छात्र-छात्राओं में से 172  को अलग अलग करके रखा गया और  रै पिट किट और थर्मल स्कैनिंग के द्वारा जांच की गयी  सुबह 5 पांच बसों में सवार होकर  लड़के लड़कियां पहुंची कुछ छात्र छात्राओं को मछली शहर जाना था और कुछ की बस को केराकत जाना था लेकिन भूलवश वह लोग उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल आ गए  और एसडीएम सदर द्वारा बताया गया कि इस बस को केराकत जाना है तो उसमें सवार कुछ लड़कियां आकर अपनी फरियाद करने लगी कि हम लोगों को मछली शहर जाना है और अगर केराकत से हम लोग कैसे मछली शहर जाएंगे उसके बाद एसडीएम सदर ने आदेश का पालन करने के लिए कहा कि मुझे जो आदेश है मैं वही कर सकता हूं फिर उसके बाद लगभग 11:00 बजे डॉक्टरों की टीम पहुंची और जिसमें 52 छात्राएं और 120 छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग व ब्लड सैंपल  रैपिट किट  के द्वारा कर ही रहे थे की मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सभी छात्र छात्राओं से हालचाल पूछा तो छात्र छात्राओं ने भूख लगी होने की बात कही जिस पर जिलाधिकारी ने फौरन नगर पंचायत जफराबाद के कम्युनिटी किचन से बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने का आदेश दिया बच्चे इतने भूखे थे कि एक के बजाय दो तीन मांग रहे थे और उसके बाद जिला अधिकारी महोदय डॉक्टरों के पास पहुंचे और दिशा निर्देश दिया की सभी सैंपल को बहुत ही अच्छे ढंग से चेक किया जाए जिससे कि दोबारा चेकिंग की जरूरत ना पड़े और छात्र छात्राओं को आश्वासन दिया कि आप लोगों को हम घर तक पहुंचाएंगे लेकिन आप लोग लॉक डाउन और क्वारांटाइन का पूरा पालन करेंगे इस मौके पर मुख्य चिकत्साधिकारी और उपजिलाधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी जफराबाद , थानाध्क्ष मय फोर्स उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट